दमोह में खाद की किल्लत इतनी बढ़ती जा रही है कि किसान अब कुछ भी करने तैयार हैं। शहर के स्टेशन चौराहे पर संचालित एमपी स्टेट एग्रो के ऑफिस में बुधवार दोपहर कूपन लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ पहुंच गई और फिर से अफरा तफरी का माहौल बन गया। बेकाबू किसानों ने कूपन बांट रहे कर्मचारी को घेर लिया और उससे जबरन टोकन छीनने का प्रयास किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस भी यहां मौजूद है, लेकिन किसानों की भीड़ इतनी अधिक है कि उन्हें रोक पाना मुश्किल है। अब अधिकारियों ने कृषि मंडी से ही खाद वितरण करने का ठान लिया है।
एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी यहां पर टोकन और खाद लेने को लेकर इसी तरह की अव्यवस्था हुई थी, जिसके बाद यह तय किया गया था कि बुधवार से मंडी परिसर में ही कूपन और खाद बांटी जाएगी, लेकिन बुधवार को फिर से स्टेशन चौराहा चौराहे वाले ऑफिस पर खाद और कूपन बांटे गए जिससे अव्यवस्था फैल गई।
ये भी पढ़ें- जरूरत मुताबिक उपलब्ध नहीं खाद, किल्लत से किसान परेशान, MP स्टेट एग्रो कार्यालय में हंगामा
स्टेशन चौराहे पर टोकन बांटने को लेकर एमपी स्टेट एग्रो के डीएमओ साकेत गोस्वामी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश थे कि बुधवार से मंडी में ही कूपन वितरण होंगे और वहीं पर खाद का वितरण होगा, लेकिन वहां पर इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण बुधवार को स्टेशन चौराहे वाले ऑफिस से ही टोकन बांटने पड़े। उन्होंने बताया कि सुबह से उन्होंने 65 किसानों को टोकन बांट दिए थे और उन्हें खाद वितरण किया जा रहा था। इसी बीच करीब 200 किसान वहां पहुंच गए और वह भी डिमांड करने लगे। तभी किसानों ने टोकन बांटने वाले कर्मचारी को घेर लिया। हालांकि बाद में हालात सामान्य हो गए।
ये भी पढ़ें- खाद लेने लगी किसानों की भीड़, बने भगदड़ के हालात, बंद कराया गया वितरण, अब गोदाम से मिलेगी खाद
उन्होंने बताया कि उनके पास केवल एक मशीन और एक कर्मचारी है, जिससे प्रतिदिन 50 से 60 कूपन ही बांटे जा सकते हैं। मंगलवार को इसी अव्यवस्था के चलते केवल 35 किसानों को ही कूपन दिए गए थे। अब गुरुवार से मंडी परिसर में ही टोकन और खाद का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को उन्होंने 120 किसानों को कूपन दिए हैं, जिसमें से 90 किसानों को गुरुवार को खाद मिलेगी और बाकी 25 किसानों को शुक्रवार को खाद दी जाएगी। वहीं कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है किसानों को खाद की कोई परेशानी नहीं होगी, जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। खाद की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
Next Article
Followed