दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहगढ़ की सुनार नदी में बहे दो नाबालिगों में निशार पिता मुन्ना कुरेशी 17 निवासी कसाई मंडी का शव सोमवार दोपहर मिल गया। दूसरे की तलाश जारी है। 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम को सफलता हासिल हुई है, जब एक गोताखोर को ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर गहराई में पहुंचाया गया तब शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बड़ी संख्या में दमोह से मुस्लिम समाज के लोग नरसिंहगढ़ पहुंच चुके हैं। मौके पर पथरिया नायब तहसीलदार वृंदेस पांडे एवं चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल के साथ प्लाटून कमांडर जोगेश विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ लगातार तलाश में जुटे हुए हैं।
पिकनिक मनाने गए थे चार दोस्त
दमोह के बजरिया वार्ड एक कसाई मंडी निवासी आबिद कुरैशी बताया की 16 वर्षीय निसार पिता मुन्ना कुरैशी और 17 वर्षीय माजिद पिता आजाद कुरैशी रविवार की दोपहर अपने अन्य दो साथियों के साथ पिकनिक मनाने नरसिंहगढ़ आए थे। यहां चारों दोस्त सुनार नदी में नहाने गए थे। जहां पानी में नहाते समय निसार और माजीद पानी में डूब गए। तब उनके साथियों ने घर पर सूचना दी। वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल को भी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने आसपास खोजबीन की, लेकिन बच्चों का कोई भी सुराग न लगने पर दमोह एसडीआरएफ को सूचित किया गया। दमोह से पहुंची एसडीआरएफ टीम के द्वारा नदी में नाव चलाकर देर रात तक दोनों बच्चों की खोज की गई, लेकिन अंधेरा होने पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू बंद करना पड़ा। सोमवार सुबह करीब सात बजे फिर से एसडीआरएफ की टीम खोज के लिए नदी में उतरी, लेकिन सुराग नहीं लगा, क्योंकि जिस स्थान पर यह बच्चे डूबे वहां काफी गहराई है और पानी का बहाव भी काफी अधिक था। इसलिए दोनों नाबालिक गहरे पानी में चले गए थे।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को IAS अवार्ड, केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया
मजीद की तलाश की जारी
एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे ने बताया जिस स्थान पर बच्चे डूबे हैं वहां पर काफी पत्थर हैं और डैम का पानी काफी तेज रफ्तार में बह रहा है। नाव भी कई बार पत्थरों में फंस रही थी। इसके बाद एक गोताखोर को ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर गहराई वाले स्थान में उतारा गया, जहां बच्चे डूबे थे। तब नीचे जाने पर गोताखोर को एक बच्चा पत्थरों के बीच फंसा मिल गया। उसके शव को बाहर निकल गया। निसार कुरैशी नाम के बालक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। वहीं, मजीद की तलाश की जा रही है। शव बाहर निकालने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसडीआरएफ टीम कमांडर प्राची दुबे ने बताया कि दो बच्चों में एक का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। उम्मीद है कि दूसरा बच्चा भी गहराई में ही मिलेगा। इसलिए गोताखोर को ऑक्सीजन सिलिंडर के माध्यम से नीचे भेजा जा रहा है।