देवास रेलवे स्टेशन पर बीती देवास से इंदौर जा रहे हैं एसएफ जवान का ट्रेन की चपेट में आने से हाथ कट गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल का नाम जितेंद्र पिता बालू सिंह चौहान बताया जा रहा है, जो एसएफ में कार्यरत है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जवान जब देवास से इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ने से जवान ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका हाथ कट गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया। घटना की सूचना लगते ही देवास पुलिस विभाग के आर रणजीत सिंह ठाकुर भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां जवान के हाल-चाल जाने और इंदौर रेफर करवाया।
ये भी पढ़ें-धार में पुलिस ने निकाला चार आरोपियों का जुलूस, शराब कंपनी के मैनेजर पर किया था प्राणघातक हमला
स्टेशन पर मची अफरा तफरी
देवास रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में जैसे जवान आया, उसके बाद आसपास के लोग ट्रेन के करीब पहुंचे और जवान को ट्रेन से निकाला गया। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों द्वारा भी ट्रेन को रोकने के लिए ट्रेन की चेन खींची गई। जब तक जवान को ट्रेन से निकाला जाता, तब तक उसका हाथ कट गया था जिसके बाद जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार जवान ट्रेन के नीचे आया इसके बाद में रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई और जवान को बचाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें-इंदौर की मेट्रो के फर्श पर बैठकर सफर किया तो भरना पड़ेगा जुर्माना, नशा करने वालों की खैर नहीं
जिला अस्पताल में पहुंचे पुलिस के अधिकारी
रेलवे स्टेशन पर जवान के ट्रेन के सफर में आने की सूचना लगते ही जिला अस्पताल में भी पुलिस के अधिकारी जवान से मिलने के लिए पहुंचे जहां पुलिस विभाग के रंजीत ठाकुर और एसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। जहां जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर के लिए रेफर किया गया, वही घटना क्रम को लेकर आरआई रंजीत ठाकुर ने बताया कि जवान के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने की सूचना जैसे लगी, वैसे ही जिला अस्पताल में पहुंचे हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।