धार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 28 मई को एक गंभीर आपराधिक वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। रोटरी क्लब के सामने शराब ठेकेदार के मैनेजर स्वप्निल जायसवाल पर धार के कुख्यात बदमाश अज्जू माइकल और उसके साथियों ने लाठी, डंडों, हॉकी और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। इस घटना में पीड़ित की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोपियों ने हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर खुद की पहचान उजागर की, जिसमें मुख्य आरोपी अपना नाम ‘अज्जू माइकल’ बता रहा था।
सूत्रों के अनुसार, अज्जू माइकल अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है और शराब ठेकेदार की प्राइवेट दबिश टीम से उसका पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से इस हमले को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़ें- अवैध हथियारों की तस्करी में पकड़े गए दो तस्कर थाने से फरार, तलाश में जुटी पुलिस
धार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के चारों आरोपियों को नागदा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में अजय उर्फ अज्जू माइकल, मनीष उर्फ मनिया, भरत शिंदे और लखन पांचाल शामिल हैं। धार सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई थीं, जिनकी सक्रियता से सभी आरोपी पकड़े गए। पुलिस आरोपियों कों लेकर जुलुस निकाल कर और घटनास्थल पहुंची मौका मुआयना कराया गया और मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि धार जिले में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। अप्रैल में नए शराब ठेकेदार के आने के बाद से अवैध धंधे पर कुछ हद तक लगाम लगी है, जिससे नाराज होकर शराब माफिया अब ठेकेदारों के कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। बीते दो महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।