विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रविवार की सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में शृंगार किया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई। इस दौरान हजारों भक्तों ने इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया और जय श्री महाकाल के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा।
कालों के काल विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रविवार पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भस्म आरती के लिए सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत को अर्पित कर किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को फूलों की माला धारण करवाई गई।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साहू ने नंदी हॉल में लगाया बाबा महाकाल का ध्यान, मंदिर व्यवस्था की जमकर की तारीफ
आज के शृंगार की विशेष बात यह रही कि बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को आकर्षक स्वरूप में दर्शन दिए। इस दौरान भगवान का भांग से शृंगार कर मस्तक पर त्रिपुंड और सूर्य, चंद्र व मोगरे किनमाला अर्पित की गई। साथ ही मस्तक पर नवीन मुकुट शृंगारित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती कर भोग भी लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे।
बाबा को चढ़ाई रजत मुकुट की भेंट
श्री महाकालेश्वर मंदिर में हरियाणा के पानीपत से पधारी भक्त लविका ग्रोवर द्वारा पुरोहित सोमेंद्र शर्मा की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर को से एक नग रजत मुकुट भेंट किया गया। इसका वजन लगभग 1252.200 ग्राम है। इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के वीरेन्द्र शर्मा द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया गया व विधिवत रसीद प्रदान की गईं। यह जानकारी कोठार शाखा मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई।
ये भी पढ़ें- सिंहस्थ के लिए नवीन घाटों का भूमि पूजन, सीएम बोले- 24 घंटे में 5 करोड़ श्रद्धालु कर सकेंगे स्नान
प्रभारी मंत्री ने किए दर्शन
मध्यप्रदेश शासन में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रभारी मंत्री उज्जैन गौतम टेटवाल व अध्यक्ष नगर पालिका निगम कलावती यादव ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान सपरिवार श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। पूजन राजेश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उपप्रशासक एसएल सोनी द्वारा सभी का स्वागत व सत्कार किया गया। इस दौरान उज्जैन भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

भस्म आरती में बाबा का शृंगार
बाबा के भक्त ने भेंट में चांदी का मुकुट प्रदान किया।
प्रभारी मंत्री ने किए बाबा महाकाल के दर्शन