देवास की शंकरगढ़ पहाड़ी क्षेत्र में गैस पाइपलाइन से अचानक से पत्थर और कुछ गोले निकलने लगे। इस दौरान कई लोग चोटिल होने से बाल-बाल बचे। रहवासियों ने बताया कि यहां पर बिना किसी जानकारी के लाइन का काम किया जा रहा था। इसके चलते ऐसी लापरवाही यहां पर सामने आई है। कई लोगों के घर की दीवार भी इसमें क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहां के रहने वाले कुछ लोगों ने औद्योगिक थाने में जाकर आवेदन देकर शिकायत भी की है। उन्होंने बताया कि जहां पर यह पत्थर उड़े वहां पर कई बच्चे भी रोजाना खेलते हैं और कई लोगों का आवागमन भी रहता है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बिना सूचना दिए चल रहा था कार्य
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना सूचना दिए गैस पाइप में बिना टेस्टिंग का कार्य चल रहा था, जहां कुछ बच्चे भी खेल रहे थे इस दौरान पाइप में से पत्थर और फार्म की बड़ी-बड़ी गेंद और केन निकलीं जो 200 मीटर तक घरों से टकराईं। गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कुछ बच्चों को मामूली चोट आई हैं।
ये भी पढ़ें-
भाभी की हत्या कर देवर फरार, फिर किया आत्महत्या का प्रयास, फंदा टूटने से बची जान, गिरफ्तार
स्थानीय लोग एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थाने
गैस कंपनी द्वारा बिना सूचना के टेस्टिंग किए जाने को लेकर स्थानीय लोग इसकी शिकायत लेकर औद्योगिक थाना पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा बिना सूचना के टेस्टिंग की जा रही थी इस दौरान यहां पर कुछ बच्चे भी खेल रहे थे एक दो बच्चों को मामूली चोट आई हैं। स्थानीय लोगों का जा कहना है कि पुलिस कंपनी के ऊपर मामला दर्ज करें।
ये भी पढ़ें-
मंदिर दान पेटी चोरी का खुलासा, 700 किलोमीटर दूर से बिना नंबर की कार सहित तीन को पकड़ लाई पुलिस
गैस पाइपलाइन में से आई जोरदार आवाज
प्रत्यक्षदर्शी पूजा मैंने बताया कि वह अपने बच्चों को लेकर घर के बाहर बैठी थी। एकदम से आवाज आई और एक गेंद जैसी कोई चीज उनके घर से आकर टकराई जो बाद में टूट गई। जब देखा तो वहां पर पाइप के पास कोई काम चल रहा था। इसके बाद में लोगों की भीड़ लग गई और औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान यहां कम करें लोग भी यहां से भाग गए यदि गेंद उनके ऊपर जाकर लगती तो उन्हें भी चोट लग सकती थी।