धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के लवाणी सुरानी और निंदा फाटा के बीच खुज नदी पर दो युवकों के साथ पुल पार करने के दौरान हादसा हो गया। पैर फिसलने से दो युवकों का संतुलन बिगड़ा और दोनों युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। गुरुवार शाम हुई इस घटना में एक युवक की पाइप और सरियों में फंसने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा कुछ दूर बहने के बाद बाल-बाल बच गया।
बता दें कि लवाणी सुरानी ओर निंदा फाटा क्षेत्र में खुज नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। पास में ही अस्थाई रूप से एक अन्य मिट्टी का पुल बनाया गया था। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बारिश के चलते नदी में पानी बढ़ा हुआ था। इसी दौरान उखलदा के दो युवक पैदल पुल पार कर रहे थे। अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ा और दोनों युवक नदी में गिर गए। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बदल रहेगा मौसम
घटना में लगभग 18 वर्षीय अमित परमार नामक युवक बहते हुए पाइप में फंस गया और दूसरा बहकर आगे निकल गया, जिसे लोगों ने बचा लिया। वहीं पाइप में फंसे युवक को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मांडव से लौट रहे थे और दोनों उमरबन के ग्राम उखलदा के निवासी बताए जा रहे हैं। इस पूरी घटना में एक बार फिर पुलिया निर्माण कंपनी के लापरवाही सामने आई है, जिससे लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।