मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2028 को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीतिक तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को प्रदेश स्तरीय ‘नव संकल्प शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कांग्रेस के सभी विधायक, वरिष्ठ नेता, रणनीतिकार और राजनीतिक विशेषज्ञ भाग लेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस शिविर से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शिविर की तैयारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने मांडू में पत्रकारों से ‘चाय पर चर्चा’ करते हुए शिविर के उद्देश्यों और कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से पूरी योजना बनाकर उसके तहत काम करेगी और इस बार भाजपा के गढ़ को भेदने के लिए पूरी तरह तैयार है।
शिविर के मुख्य बिंदु और उद्देश्य
- शिविर में दो दिनों तक 12 सत्र आयोजित होंगे।
- कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में सरकार से मुकाबले के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
- पार्टी के इतिहास, आज़ादी में भूमिका और विचारधारा से विधायकों को परिचित कराया जाएगा।
- संगठन की वर्तमान स्थिति और विस्तार की रणनीति पर चर्चा होगी।
- राजनीतिक चुनौतियों और विपक्ष की भूमिका पर मार्गदर्शन मिलेगा।
- राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर भी सत्र होंगे।
ये भी पढ़ें; मंदसौर के पशुपतिनाथ की अनोखी गाथा, जिस पत्थर पर धोए जाते थे कपड़े, वही बना शिवलिंग
प्रमुख वक्ता और नेता
शिविर में जीतू पटवारी, हरीश चौधरी, सोनू शर्मा, भगवंदेव इसरानी, कमलनाथ, विवेक तन्खा, पवन खेड़ा, अजय माकन, सुप्रिया श्रीनेत और महेंद्र जोशी जैसे दिग्गज नेता अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शिविर की जानकारी देते हुए बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आपराधिक मामलों पर नियंत्रण में विफल रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को उन्होंने "झूठ का पुलिंदा" बताया और कहा कि इसमें निवेश की कोई वास्तविकता नहीं है। इसके अलावा बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया। शिविर में विधायकों को चुनाव प्रबंधन, सोशल मीडिया रणनीति और विधानसभा में प्रभावी विपक्ष की भूमिका के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। पार्टी का फोकस आगामी चुनावों में भाजपा को कड़ी चुनौती देने पर केंद्रित रहेगा।