Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Guna News
›
Sahariya family remained falsely implicated OBC Jankalyan Sangh big protest fair investigation is not done
{"_id":"677bf30d6fba5e533d096505","slug":"sahariya-family-remained-falsely-implicated-obc-jankalyan-sangh-will-launch-a-big-protest-if-fair-investigation-is-not-done-guna-news-c-1-1-noi1226-2493962-2025-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: सहरिया परिवार झूठा फंसा रहा, निष्पक्ष जांच नहीं की तो आंदोलन करेगा ओबीसी जनकल्याण संघ; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: सहरिया परिवार झूठा फंसा रहा, निष्पक्ष जांच नहीं की तो आंदोलन करेगा ओबीसी जनकल्याण संघ; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Tue, 07 Jan 2025 09:08 AM IST
गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष मामले में नया मोड़ आ गया है। मारपीट की घटना में घायल हुए इंद्रभान सिंह यादव के परिजनों और ओबीसी जनकल्याण संघ ने एसपी संजीव कुमार सिन्हा को आवेदन सौंपा है। इसमें यादव परिवार को निर्दोष और पीड़ित बताते हुए सहरिया परिवार पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।
करीली गांव में हुई घटना को लेकर ग्राम नगदा निवासी उदयभान सिंह यादव ने दावा किया है कि सहरिया परिवार द्वारा उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई। आवेदन में कहा गया है कि सहरिया परिवार जिस 10 बीघा जमीन को अपने आधिपत्य की बता रहा है, उस पर यादव परिवार ने गेहूं की फसल बोई थी। बीती रात सहरिया परिवार द्वारा ट्रैक्टर चलाकर फसल को उजाड़ दिया गया। इसका विरोध करने पहुंचे उदयभान सिंह के भांजे इंद्रभान के साथ हरिसिंह सहरिया और उनके परिजनों ने कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला कर मारपीट की।
परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव में सिरसी थाना पुलिस ने इंद्रभान और 3 अन्य के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया। आवेदन में यह भी कहा गया है कि विवादित जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है और यादव परिवार को इस पर स्टे मिला हुआ है। इस स्टे की कॉपी इंद्रभान द्वारा तहसीलदार और थाना प्रभारी को दी गई थी, लेकिन दोनों अधिकारियों ने आदेश का पालन नहीं कराया।
उदयभान यादव के साथ पहुंचे यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और ओबीसी जनकल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादव ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करती, तो समाज संगठित होकर बड़ा आंदोलन करेगा। आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। यादव समाज ने यह भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सहरिया परिवार अपने आपको पीड़ित बताने का झूठा षड्यंत्र कर रहा है, जिसे बेनकाब किया जाना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।