मध्यप्रदेश के गुना जिले में बुधवार के हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना के मामले में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसे में एक बात कॉमन नजर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों ही मामले में खड़े हुए वाहनों से टक्कर हुई है, जिस कारण दोनों ही अलग-अलग हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं, तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, एक सड़क हादसा गुना से गुजरने वाले नेशनल हाइवे क्रमांक-46 पर बुधवार तड़के लगभग 4.30 बजे का बताया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि सड़क पर खड़े हुए डंपर से एक के बाद एक दो ट्रक टकरा गए। इस हादसे में पार्सल लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी सामने आई है कि गुड़गांव से हरियाणा जा रहा पार्सल ट्रक हाइवे पर म्याना के पास सड़क पर खड़े डंपर में पीछे की तरफ टकरा गया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक चला रहे करतार सिंह जाट उम्र 65 साल की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर वीरपाल पुत्र चिरंजीलाल निवासी हरियाणा घायल हो गया। इस हादसे के कुछ ही समय बाद हाइवे से ही गुजर रहा एक अन्य ट्रक दुर्घटनाग्रस्त पार्सल ट्रक से टकरा गया। दूसरे ट्रक में विदिशा जिले के सिरोंज निवासी जितेंद्र गुर्जर 30 साल और उसका छोटा भाई कृष्ण गुर्जर 22 साल सवार थे, दोनों ही घायल हो गए हैं।
वहीं, दूसरा हादसा गुना शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में बुधवार की सुबह पांच बजे के लगभग हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शहर की ओर जा रहा था, तभी नानाखेड़ी पुलिया के पास खड़े ट्रक में पीछे से कार टकराकर चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि अमन जाट निवासी नानाखेड़ी मंडी के पास सुबह लगभग पांच बजे कार क्रमांक एमपी-08 जेडसी-0821 लेकर इंदौर से गुना की लौट रहा था।
इसी दौरान रिलायंस पेट्रोल पम्प से पहले पुलिया के पास खड़े ट्रक से अमन की तेज रफ्तार कार टकरा गई। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि हादसे के समय पटाखा चलने जैसी आवाज आई थी, बाहर निकलकर देखा तो ट्रक चालक वाहन को तेज रफ्तार गति से लेकर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अमन जाट को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।