ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक से एक तीन साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची शौच के लिए स्टेशन से दूर हुई थी, इसी बीच वह गायब हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है, इसके बाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें- सरेराह खुद का गला रेतकर मर गया ठग, मरने से पहले दंपती पर किए चाकू से वार, सिवनी में खौफनाक वारदात
जानकारी के मुताबिक स्टेशन क्षेत्र में ही रहने वाली महिला रजनी की तीन वर्षीय बच्ची राधा स्टेशन परिसर के एक कोने में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान वह गायब हो गई। बच्ची के परिवार के सदस्य स्टेशन बजरिया के होटलों में काम करके अपनी आजीविका चलाते हैं। उन्होंने पहले अपने स्तर से बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मिली तो जीआरपी थाने में जाकर मामले की सूचना दी। इसके बाद जीआरपी ने बच्ची की तलाश शुरू की है। बताया गया है कि बच्ची के माथे पर चोट का निशान है और जब वह गायब हुई, उस समय उसने पीली फ्राक पहनी हुई थी। जीआरपी द्वारा बच्ची के अपहरण के एंगल पर भी जांच की जा रही है।
तीन साल की बच्ची के अपहरण मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें GRP को अपहरण मामले में बड़ा सुराग मिला है। सीसीटीवी वीडियो में स्टेशन से बच्ची का अपहरण कर ले जाता कपल दिखाई दे रहा है। इस मामले में GRP की तीन टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है।
Next Article
Followed