{"_id":"68afe2ab4aea1494a609a889","slug":"video-n-ferozepur-civil-surgeon-dr-rajwinder-kaur-visited-the-medical-camps-set-up-in-the-flood-affected-areas-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर में सिविल सर्जन डॉ राजविंदर कौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे मेडिकल कैंपों का किया दौरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर में सिविल सर्जन डॉ राजविंदर कौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे मेडिकल कैंपों का किया दौरा
फिरोजपुर सिविल सर्जन डॉ राजविंदर कौर ने सीमावर्ती गांव बारेके व दुलचीके में लगे मेडिकल कैंप और रिलीफ कैंपों का दौरा किया। ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी मुश्किल सुनीं। सिविल सर्जन ने कहा कि हर प्रकार की दवाइयां कैंप में रखी गई है। मरीजों को दवाइयां दी जा रही हैं । इसके अलावा उन्होंने मेडिकल कैंप जहां पर भी लगे हैं वहां पर एंबुलेंस वाहन तैनात रखी है, यदि किसी भी मरीज की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो उसे सिविल अस्पताल फिरोजपुर पहुंचाया जा सके। उसका इलाज किया जा सके। कैंप में प्रत्येक प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। रिलीफ कैंप में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को खान-पान की सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।