कुदवारी गांव में बुधवार को तीजा पर्व का विसर्जन कार्यक्रम अचानक दहशत में बदल गया। घाट पर पूजा-पाठ के बीच भीड़ पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में करीब 24 महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। सभी को ग्रामीणों की मदद से अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।
अमरवाड़ा से करीब पांच किलोमीटर दूर कुदवारी नदी घाट पर महिलाएं और बच्चे तीजा व्रत का समापन करने पहुंचे थे। पूजा-पाठ चल ही रहा था कि किसी ने घाट पर मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता छेड़ दिया। इसके बाद गुस्साई मधुमक्खियां अचानक भीड़ पर टूट पड़ीं। हमले के बाद घाट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। महिलाएं और बच्चे चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। कई ने खुद को बचाने के लिए जमीन पर लेट जाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ ने बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित जगह की ओर दौड़ लगाई।
ये भी पढ़ें- करप्शन का नया कारनामा, दो पन्ने की फोटोकॉपी का 4000 रुपये का बिल, पंचायत ने भी करा दिया भुगतान
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश घायलों को हल्की सूजन और जलन की शिकायत थी। प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि कुछ को आगे की जांच के लिए बुलाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधुमक्खियों का हमला काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। लोग काफी समय तक घाट पर वापस नहीं लौट सके।
ग्रामीणों का कहना है कि तीजा विसर्जन जैसे धार्मिक आयोजनों में महिलाएं और बच्चों की बड़ी भीड़ रहती है। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम जरूरी हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
Next Article
Followed