मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने ज़िले में प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने की घोषणा की है। मंत्री ने कहा कि ज़रूरतमंदों को प्रति परिवार 5-5 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता, किराए के लिए 500-500 रुपये, तुरंत 25-25 किलो आटा और गांव पहुंचने पर 25-25 किलो गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हर स्थिति में जनता के साथ खड़ी है और किसी भी परिवार को संकट की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए गए हैं कि राहत सामग्री और आर्थिक सहायता ज़मीन पर तेज़ी से पहुंचाई जाए। बता दें गांव की महिलाएं सामूहिक रूप से मंत्री निवास पर अपनी समस्याएं लेकर आई थीं। उनका कहना था कि शासकीय आवास जर्जर हालत में हैं और उनकी मरम्मत की जरूरत है। साथ ही गांव में राशन समय पर नहीं बंटता और मुख्य मार्ग से गांव तक केवल कच्चा रास्ता है।
कृषि मंत्री ने महिलाओं की शिकायतें सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात की। उन्होंने सोसाइटी संचालक रामगोपाल को समय पर राशन बांटने के निर्देश दिए। गांव तक पक्की सड़क बनाने के लिए भी निर्देश जारी किए। वहीं आदिवासियों के आवासों का सर्वे कर जल्द मरम्मत कराने की बात कही।
Next Article
Followed