{"_id":"68aef0d6a898db92310837ef","slug":"video-video-thalkasha-mahal-sa-afama-katha-oura-ab-sakata-bhavana-atata-ka-thharahara-ka-samamana-thana-ka-savaranaema-yatara-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: दिलकुशा महल से अफीम कोठी और अब साकेत भवन, अतीत की धरोहर को सम्मान देने की स्वर्णिम यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: दिलकुशा महल से अफीम कोठी और अब साकेत भवन, अतीत की धरोहर को सम्मान देने की स्वर्णिम यात्रा
अयोध्या की धरती इतिहास और आस्था का संगम है। इसी धरोहर का एक अनोखा उदाहरण है दिलकुशा महल। नवाब शुजाउद्दौला ने 18वीं शताब्दी में सरयू के तट पर इसे बनवाया था। आलीशान स्थापत्य कला से सुसज्जित यह महल उस दौर में अवध की शान माना जाता था।
समय का पहिया घूमते-घूमते इस महल की तस्वीर बदल गई। 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने नवाबों की शान को ठेस पहुंचाने के लिए इस महल को अफीम की खरीद-बिक्री का केंद्र बना दिया। तभी से यह इमारत अफीम कोठी के नाम से जानी जाने लगी। देश की स्वतंत्रता के बाद भी दशकों तक यह ऐतिहासिक धरोहर उपेक्षा का शिकार रहा।
साल 2017 में प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद अयोध्या में विकास कार्यों की नई गाथा लिखी गई। इसी क्रम में इस इमारत पर भी राज्य सरकार का ध्यान गया। अफीम कोठी के नाम से जुड़ी नकारात्मक छवि को बदलते हुए इसका नाम साकेत भवन रखा गया। इसके जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 16.82 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
आज यह भवन सिर्फ एक ऐतिहासिक स्मारक नहीं, बल्कि आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। यहां देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं, जिससे आने वाले समय में देश दुनिया से रामजन्भूमि में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां का भी दर्शन और पर्यटन भ्रमण कर सकेंगे।
दिलकुशा महल से अफीम कोठी और अब साकेत भवन—यह यात्रा केवल नाम बदलने की नहीं, बल्कि अतीत की धरोहर को सम्मान देने और भविष्य की पीढ़ियों को आस्था से जोड़ने की मिसाल है। अयोध्या का यह नया सांस्कृतिक प्रतीक आने वाले वर्षों में पर्यटकों और भक्तों के लिए एक आकर्षण का विशेष केंद्र बनकर उभरेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।