{"_id":"68ae8edee8b91bf070022ffa","slug":"video-raipur-railway-hospital-ambulance-collides-with-bike-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: रायपुर रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर, चालक और ग्रामीण घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: रायपुर रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर, चालक और ग्रामीण घायल
रायपुर के रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस और बाइक की जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार और एम्बुलेंस चालक घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं एम्बुलेंस चालक का कहना है कि उसे वेतन नहीं मिलने से वो एम्बुलेंस को लेकर अपने घर भाग रहा था। फिलहाल, पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना भांडी बसंतपुर बाइपास मार्ग के बारी उमराव गांव का है। जहां पर आज सुबह एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार ग्रामीण और एम्बुलेंस का चालक राम जी दुबे निवासी मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के आमाडाड मलगा गांव के रहने वाले घायल हो गए। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद शराब के नशे में मस्त एम्बुलेंस चालक को एम्बुलेंस से बाहर निकाला। वहीं बाइक सवार को भी हादसे में काफी चोट आई है। जिसे तत्काल ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन लगाकर ऑटो से जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है। वहीं एम्बुलेंस चालक राम जी दुबे निवासी आमाडाड मलगा की माने तो वह बीते कुछ माह से रायपुर के रेलवे अस्पताल में निजी कंपनी की एम्बुलेंस चला रहा था और एम्बुलेंस मालिक उसे उसका वेतन नहीं दे रहा था और वो तीन दिनों से भूखा था। इसलिए नाराज होकर वो बिना किसी को बतलाए एम्बुलेंस रायपुर से लेकर अपने गांव आमाडाड मलगा जा रहा था और उसी दौरान बारी उमराव गांव के पास एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।