{"_id":"68aef24f47156e495d0db44b","slug":"video-protest-for-location-of-district-library-2025-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: जिला पुस्तकालय की जगह को लेकर संघर्ष समिति लघुसचिवालय पहुंची, आधे घंटे तक नहीं मिले अफसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: जिला पुस्तकालय की जगह को लेकर संघर्ष समिति लघुसचिवालय पहुंची, आधे घंटे तक नहीं मिले अफसर
जिला पुस्तकालय को अपना भवन दिलाने और बोरियों में बंद पुस्तकों को आज़ाद कर अस्थाई रूप से पंचायत भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर पुस्तकालय संघर्ष समिति बुधवार को डीसी फतेहाबाद से मिलने पहुंची। समिति के सदस्यों ने बताया कि पुस्तकालय जैसे संवेदनशील मुद्दे पर जिला प्रशासन के किसी अधिकारी के पास उन्हें समय देने की फुर्सत नहीं थी। करीब 30 मिनट इंतज़ार के बावजूद जब ज्ञापन नहीं लिया गया तो संघर्ष समिति ने डीसी कार्यालय के बाहर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पुस्तकालय का निर्माण हो जैसे नारे लगाए। बाद में एसडीसी ने मिलने के लिए बुलाया। संघर्ष समिति ने संयोजक मोहन लाल नारंग के नेतृत्व में एडीसी अनुराग ढालिया को ज्ञापन सौंपा गया। एडीसी ने समिति को आश्वासन दिया कि वह मांगों की फिजिबिलिटी की जांच करवाएंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद संयोजक मोहन लाल नारंग ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला प्रशासन शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरी तरह संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों से जिला पुस्तकालय को अपना भवन नहीं मिल पाया, जिसके लिए जिला प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उक्त मुद्दे को लेकर जल्द ध्यानाकर्षण सांकेतिक धरना का आयोजन किया जाएगा संघर्ष की आगामी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज, भगवान दास कंबोज, सुशील बिश्नोई, राजीव सेतिया, विनोद अरोड़ा, दुष्यंत शर्मा, राजकुमार बीसला, योगेश, नवीन सिन्हा, संजय, राज डाबला, मुकेश नारंग, अनिल सुथार, रोहित, सुनीता, मनीशा, डिप्पी,आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।