ग्वालियर-चंबल संभाग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर जारी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और विभिन्न दलित संगठनों द्वारा अंबेडकर महापंचायत का आयोजन किया गया।
यह पंचायत पहले ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद महापंचायत का स्थान बदलकर दिल्ली से आने वाले हाइवे के निरावली पॉइंट पर रखा गया। इस महापंचायत में मध्य प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों से भी प्रतिनिधि पहुंचे।
पढ़ें: पलारी चौकी प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, सिवनी में लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई: जानें
महापंचायत में भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवींद्र भाटी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने मंच से स्पष्ट रूप से कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। मूर्ति हर हाल में लगवाकर ही रहेंगे।
पंचायत के समापन के बाद भीम आर्मी ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मूर्ति स्थापना की अनुमति की मांग की गई। इस दौरान ग्वालियर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए फूलबाग से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में बैरिकेडिंग की गई, ताकि पंचायत में शामिल लोग शहर के भीतर न घुस सकें।