ग्वालियर जिले के बदनाम बदनापुरा इलाके से एक बार फिर खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। हैरानी की बात यह रही कि फायरिंग करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। यह वीडियो बदनापुरा की गलियों में हुई एक शादी का है, जहां बंदूकें लेकर खुलेआम फायरिंग की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह वीडियो बदनापुरा में हुई एक शादी का है। यहां अजब सिंह धनावत के बेटों रंजीत और वरुण धनावत की शादी थी। शादी समारोह में जश्न के दौरान कई लोगों ने लाइसेंसी और अवैध हथियारों से अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की। वीडियो में कुछ युवक और एक महिला खुलेआम बंदूकें चलाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
सड़क पर संबंध, जेल में नेताजी, ब्लैकमेल-वायरल वीडियो से लेकर गिरफ्तारी तक की कहानी; वो आठ मिनट पड़े भारी
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें करीब आधा दर्जन युवक और एक महिला शादी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे थे। वीडियो के आधार पर जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि यह वीडियो पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदनापुरा इलाके का है। इसके बाद आसपास की शादियों की जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि अजब सिंह धनावत के दोनों बेटों की शादी में यह फायरिंग हुई थी। मामले की पुष्टि होने के बाद वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की गई।
ये भी पढ़ें:
नेता ने सड़क पर संबंध बनाए, NHAI कर्मचारी पहुंचे, फिर चला लेन-देन का खेल; वायरल अश्लील वीडियो की असल कहानी
पुरानी छावनी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के बाद महिला समेत छह लोगों के खिलाफ हर्ष फायरिंग और अवैध हथियारों के उपयोग का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में धौलपुर निवासी शोहेल धनावत और कुलदीप धनावत, बदनापुरा निवासी हेमंत उर्फ बिनू धनावत, मोनू उर्फ खरीबेदर धनावत पुत्र रूपसिंह धनावत, कालू धनावत और शीसम बाई शामिल हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।