ग्वालियर में ट्रेन के जरिए शराब तस्करी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को भी चौंका दिया। दतिया जिले के भांडेर निवासी नावेद खान नाम का तस्कर धार्मिक नगरी दतिया में बड़े पैमाने पर शराब सप्लाई कर रहा था। इसके लिए उसने इतना चालाक तरीका अपनाया कि पहली नजर में कोई शक भी न करे। वह शराब की बोतलें अनाज से भरे कट्टों में छिपाकर ट्रेन की जनरल बोगी से लाता था।
यह भी पढ़ें- Damoh News: लव जिहाद मामले में नया मोड़, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से गई और शादी की
कट्टों में ऊपर अनाज, नीचे शराब के क्वार्टर
जानकारी के मुताबिक, नावेद खान अनाज के कट्टों के ऊपरी हिस्से में गेहूं या चावल भरता था, ताकि कट्टा पूरी तरह वैध माल जैसा दिखे। लेकिन नीचे की परत में वह देशी शराब के क्वार्टर पैक कर देता था। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ऑपरेशन सतर्क के तहत जब RPF टीम यात्रियों और उनके सामान की जांच कर रही थी, तभी नावेद खान पर उनकी नजर पड़ी। उसके हाव-भाव और संदिग्ध इंतजार ने संदेह पैदा किया।
जब एक कट्टे को खोला गया, तो ऊपर साफ-सुथरा अनाज दिखाई दिया। लेकिन जैसे ही परत हटाई गई, नीचे से 299 क्वार्टर देशी शराब के निकले। यह सिर्फ छोटी-मोटी तस्करी नहीं बल्कि बड़े पैमाने की सप्लाई का सबूत था।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जारी था अवैध कारोबार
मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि मुख्यमंत्री के आदेश पर धार्मिक नगरी दतिया में शराबबंदी लागू है। इसका उद्देश्य वहां की आस्था और सांस्कृतिक माहौल को सुरक्षित रखना था। लेकिन नावेद खान इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए लंबे समय से शराब पहुंचा रहा था।
यह भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
RPF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से शराब बरामद की और फिर उसे आबकारी विभाग के हवाले कर दिया। अब विभाग यह जांच कर रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, कितने समय से यह तस्करी चल रही थी और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है।