बाड़मेर क्षेत्र में सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी पेड़ों की कटाई को लेकर जारी विवाद में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कैलाश चौधरी भी खुलकर सामने आए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोलर कंपनियां जिन नियमों के तहत काम करने के लिए बाध्य होती हैं, उनका पालन नहीं करतीं। गाइडलाइन के अनुसार यदि एक पेड़ काटा जाता है तो उसकी जगह आठ से दस नए पेड़ लगाए जाने चाहिए, लेकिन कंपनियां यह काम केवल कागजों में दिखाती हैं, जमीन पर हकीकत कुछ और है। यही कारण है कि स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।
कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर क्षेत्र में सोलर प्रोजेक्ट्स लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे तापमान में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है, लेकिन कंपनियां इस दिशा में गंभीर नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- Nagaur News: अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई, पुलिस ने रात में छापा मारकर डंपर-जेसीबी किए जब्त, तीन गिरफ्तार
रविंद्र सिंह भाटी के विरोध से शुरू हुआ मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी पेड़ों की कटाई के खिलाफ जिला उपखंड अधिकारी को शिकायत दी थी। निरीक्षण से एक रात पहले ही कंपनियों ने काटे गए पेड़ों की जड़ों को जला दिया। जब विधायक भाटी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहीं धरना दे दिया और रेगिस्तान में ही रात गुजारी। बाद में वार्ता और समझाइश के बाद धरना समाप्त हुआ। अब कैलाश चौधरी ने भी भाटी के सुर में सुर मिलाते हुए कंपनियों पर मनमानी के आरोप लगाए हैं।
बासनपीर मामले में भी कांग्रेस पर निशाना
जैसलमेर के बासनपीर में एक समुदाय विशेष द्वारा छतरियां तोड़े जाने और इसके बाद कांग्रेस नेता हरीश चौधरी द्वारा रैली निकालने पर कैलाश चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि एक समुदाय विशेष ने न केवल छतरियां तोड़ीं, बल्कि हंगामा भी किया और कांग्रेस उनके समर्थन में खड़ी हो गई। उनका आरोप है कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति अपनाकर दोषियों को संरक्षण दिया।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोजरी नदी प्रदूषण के खिलाफ RLP नेता थानसिंह डोली का धरना, पुलिस ने हिरासत में लिया
कैलाश चौधरी ने यह भी कहा कि क्षेत्र का नाम पहले बासनपी था, लेकिन कांग्रेस ने इसे बासनपीर कर दिया और अब इसे फिर से पुराने नाम में बदलने की पहल की जाएगी। उन्होंने ऑपरेशन सुंदर को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को भी निंदनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब नकारात्मक राजनीति करने की आदी हो चुकी है।