ग्वालियर शहर में मंगलवार देर रात एक युवक ने नशे की हालत में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ जवानों की सतर्कता से उसकी जान बच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया है।
मंगलवार दरमियानी रात करीब 12:30 बजे आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक संतोष चौधरी और आरक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ने पड़ाव आरओबी के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक को लेटा देखा। जवानों ने बिना समय गंवाए युवक को पटरी से उठाकर सुरक्षित स्थान पर किया। इस दौरान युवक जवानों से बहस करने लगा और कहने लगा कि वह घर की परेशानियों से तंग आ चुका है और मरना चाहता है।
पढ़ें: : रेलवे कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार; आरपीएफ-कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई
युवक ने यह भी कहा कि उसने सिर्फ एक क्वार्टर शराब पी है और कोई उसे रोक नहीं सकता। बाद में युवक की पहचान 43 वर्षीय कृष्णा पिता बाबूलाल दहलवार, निवासी पटेल स्कूल के पास रसूलाबाद हजीरा के रूप में हुई।
आरपीएफ द्वारा युवक को जिस ट्रैक से हटाया गया, उसी ट्रैक पर करीब दस मिनट बाद एक ट्रेन गुजर गई। यदि जवान थोड़ी भी देर करते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आरपीएफ ने युवक से प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे जीआरपी थाना सौंप दिया। जीआरपी पुलिस ने युवक की काउंसिलिंग की और परिजनों को सूचना देकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।