{"_id":"68c77c6a9d33067c800af703","slug":"demonstration-by-hindu-organizations-at-police-station-harda-news-c-1-1-noi1224-3406995-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda News: लव जिहाद पर टिप्पणी के बाद थाने पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, टीआई को हटाया; पुलिसकर्मी लाइन अटैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda News: लव जिहाद पर टिप्पणी के बाद थाने पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, टीआई को हटाया; पुलिसकर्मी लाइन अटैच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Mon, 15 Sep 2025 09:27 AM IST
हरदा जिले के अंतर्गत आने वाले टिमरनी थाने में देर रात हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। यहां मौजूद संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि थाने के हेड कांस्टेबल ने वॉट्सएप ग्रुप पर चल रही लव जिहाद से जुड़ी चर्चा में गलत कमेंट किया है। यही नहीं, इसके साथ ही नगर में दो बाइकों की टक्कर का मामला सामने आया था, जिस पर पुलिस ने एक पक्ष के समर्थन में कार्रवाई की, और दूसरे पक्ष की बात नहीं सुनी। दोनों मामलों की शिकायत लेकर जब कुछ कार्यकर्ता थाना प्रभारी से मिले तो उन्होंने भी अपने स्टाफ का साथ देकर संगठन के कार्यकर्ताओं का ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके विरोध में हेड कांस्टेबल और टीआई को सस्पेंड करने की मांग पर वे करीब ढाई घंटे तक थाने के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख हरदा एसपी ने तुरन्त पुलिसकर्मी को सस्पेंड करते हुए टीआई को फिलहाल थाने से हटा दिया है।
हरदा जिले के टिमरनी थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव ने रविवार दोपहर सिर्फ टिमरनी वॉट्सएप ग्रुप में एक टिप्पणी कर दी। दरअसल वॉट्सएप ग्रुप में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की लव जिहाद के मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही थी। जिस पर पुलिसकर्मी ने भी अपनी राय जाहिर कर दी। हालांकि उनकी टिप्पणी ग्रुप के सदस्यों को नागवार गुजरी तो पुलिसकर्मी ने तुरंत ग्रुप में माफी भी मांग ली। इसके साथ ही दो बाइकों की भिड़ंत के एक मामले में पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंचे थे। जहां एक पक्ष के समर्थन में कार्रवाई होते देख दूसरे पक्ष ने स्थानीय भाजपा नेताओं से मदद मांगी। यहां थाने पहुंचे नेताओं ने पुलिसकर्मी की शिकायत थाना प्रभारी सुभाष दृश्यामकर को कर दी, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात न सुनते हुए उनका ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और भाजपा नेता थाने के बाहर हेड कांस्टेबल और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। करीब ढाई घंटे से अधिक चले इस हंगामे में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए भजन गाए।
धरना स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा और महामंत्री बसंत सिंह राजपूत भी पहुंचे। जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल बारंगे ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल पांडव अक्सर भाजपा से जुड़े वार्ड पार्षद को नालियों की सफाई नहीं होने पर अभद्रता से बात करते हैं। यही नहीं वे वार्ड के लोगों को हिंदुत्व को बढ़ावा न देने और जय भीम को बढ़ावा देने की बात करते हैं। इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं। इधर मामला बढ़ता देख हरदा एसपी ने पहले तो हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव को लाइन अटैच किया। जिस पर भी जब प्रदर्शकारी संतुष्ट नहीं हुए तो पहले ही भोपाल एटीएस में ट्रांसफर हो चुके थाना प्रभारी सुभाष दृश्यामकर को भी थाने से हटा दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।