जिले में रविवार सुबह से हो रही बेहिसाब भारी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं खेतों और खलिहानों में रखी पकी फसलें भी खतरे में हैं। दीपावली के बाद भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ये भी पढ़ें: Damoh News: गाय से किया अमानवीय कृत्य, हिंदू संगठन ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, भेजा गया जेल
रविवार सुबह से जारी भारी बारिश ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। खेतों में कटाई के लिए तैयार मक्का और अन्य फसलें पानी में भीग रही हैं, जिससे फसल गलने और खराब होने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कों पर कीचड़ और पानी भर जाने से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। कई गांवों में खेतों और रास्तों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। फिलहाल जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है।