कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर आज रविवार सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन किए। आज बाबा महाकाल भी भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे। आज पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से भी गुंजायमान हो गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की पंचमी पर आज रविवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। जिसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। पुजारियों और पुरोहितों ने इस दौरान बाबा महाकाल का दिव्य स्वरूप में शृंगार कर कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट के साथ रुद्राक्ष और मुंड माला धारण कराई। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल के शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गयी। आज के शृंगार की विशेषता यह थी कि आज बाबा महाकाल का पूजन सामग्री से दिव्य व आलौकिक श्रृंगार किया गया था। इस दौरान उनके मस्तक पर ॐ और त्रिपुंड लगाने के साथ ही मोर पंख की माला पहनाकर शृंगार किया गया। इस दिव्य दर्शनों का लाभ हजारों भक्तों ने लिया और जय श्री महाकाल का जयघोष भी किया। जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार स्वरूप में दर्शन देते हैं।
श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारियों एवं हरिहर मिलन सवारी के लिए बैठक संपन्न
रोशन कुमार सिंह, कलेक्टर एवं अध्यक्ष, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन की अध्यक्षता में त्रिनेत्र कंट्रोल रूम के बैठक कक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री महाकालेश्वर भगवान की आगामी कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारियों एवं हरिहर मिलन सवारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रसारित किए गए। सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रकाश व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण, पेयजल, विद्युत, अग्नि सुरक्षा, चिकित्सा तथा स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से हरिहर मिलन सवारी के अवसर पर फायर ब्रिगेड दल, मोटरसाइकिल फायर ब्रिगेड तथा फायर एक्सटिंग्विशर कर्मियों को पालकी के आगे एवं पीछे तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सवारी मार्ग में आने वाली लगभग 20 गलियों में फायर एक्सटिंग्विशर सहित कर्मियों को भी पाबंद किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, एडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, उप प्रशासक एस.एन. सोनी, अन्य अधिकारी एवं मंदिर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस वर्ष परंपरानुसार श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियां निम्नानुसार निकाली जाएंगी।
ये है शेड्यूल
- प्रथम सवारी – 27 अक्तूबर 2025
- द्वितीय सवारी एवं हरिहर मिलन – 3 नवम्बर 2025
- तृतीय सवारी – 10 नवम्बर 2025
- राजसी सवारी – 17 नवम्बर 2025