खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने श्री सन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के जबलपुर स्थित डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस और गोदाम पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कंपनी की सभी दवाओं को जब्त किया है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में बच्चों की मौत के बाद एफडीए की टीम ने जबलपुर के नौदरा पुल स्थित कटारिया फार्मास्युटिकल्स के ऑफिस और गोदाम में दबिश दी थी। इस दौरान कोल्ड्रिफ कफ सिरप की 50 बोतलें जब्त की गई थीं, जबकि 16 बोतलें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी गईं थीं।
डिस्ट्रीब्यूटर के रिकॉर्ड के अनुसार, कंपनी से कुल 660 बोतलें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 594 बोतलें छिंदवाड़ा की चार मेडिकल दुकानों में सप्लाई की गई थीं। कार्रवाई के बाद ऑफिस और गोदाम को सील कर दिया गया था।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक देवेंद्र जैन ने बताया कि जांच के लिए भेजे गए सिरप की रिपोर्ट में डाय-इथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अधिक पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद अनुमति लेकर गोदाम खोला गया, जहां से टीम ने श्री सन फार्मास्युटिकल्स कंपनी की 25 से अधिक अन्य दवाओं का स्टॉक जब्त किया। इसके बाद गोदाम और ऑफिस को दोबारा सील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, कफ सिरप से बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कफ सिरप से बच्चों की मौत के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का पोस्टर लगाकर उनका इस्तीफा मांगने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार की लापरवाही के कारण निर्दोष बच्चों की जान गई है। विरोध अब सड़कों तक पहुंच चुका है।