{"_id":"68e6477c9c51d18b830a2309","slug":"video-high-school-student-lovely-became-dm-for-a-day-in-mathura-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: मिशन शक्ति अभियान....मथुरा में एक दिन की डीएम बनीं हाईस्कूल की छात्रा लवली, फरियादियों की सुनी समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: मिशन शक्ति अभियान....मथुरा में एक दिन की डीएम बनीं हाईस्कूल की छात्रा लवली, फरियादियों की सुनी समस्या
मथुरा में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार का दिन राजकीय हाई स्कूल लोहवन की कक्षा 10 की छात्रा लवली के लिए यादगार बन गया। लवली ने एक दिन के लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की भूमिका निभाई और डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के साथ बैठकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अपनी समझदारी और संवेदनशीलता से सबका दिल जीत लिया। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठ लवली ने जनसुनवाई के दौरान कठमालिया थोक छाता तहसील निवासी मुकेश कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ को विकलांग प्रमाणपत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। जिससे पीड़ित सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके। उनके इस निर्णय से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी प्रशंसा की। एक दिन की डीएम लवली ने इस अवसर पर मीडिया के समक्ष महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों को लेकर भी सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर लड़की को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। वर्तमान दौर में गुड टच और बैड टच की पहचान तो सभी को होती है। उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि किसी भी परेशानी या अनुचित व्यवहार को माता-पिता, विशेषकर अपनी मां से साझा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट का उपयोग केवल शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए किया जाना चाहिए, जिससे यह उनके भविष्य को संवारने का माध्यम बने, न कि परेशानी का कारण। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने लवली की प्रशासनिक समझ, आत्मविश्वास और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते हैं। मिशन शक्ति के तहत जिले में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए 'एक दिन की डीएम' जैसी पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास और प्रशासन समझ का विकास होगा। उन्होंने लवली को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।