जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के इसरोदा गांव में एक व्यक्ति पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना में घायल हुए व्यक्ति का नाम श्रीराम बताया जा रहा है। घायल के परिजनों ने गांव में अवैध शराब बेचने वालों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। श्रीराम के पेट, कोहनी और घुटने पर देसी पिस्तौल के छर्रे लगे हैं।
घटना के बाद आरोपी ही श्रीराम को अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों से कहा कि वह पटाखों से घायल हुआ है लेकिन जब अस्पताल प्रशासन ने पुलिस रिपोर्ट मांगी और बिना रिपोर्ट इलाज से इंकार किया तो आरोपी श्रीराम को अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: केमिकल टैंकर ने सिलेंडर से भरे ट्रक को मारी टक्कर; 200 सिलेंडर फटे, एक की मौत
इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन राजाराम ने आरोप लगाया कि गांव के विश्राम पुत्र कजोड़ी, लोकेश पुत्र विश्राम और बन्नी ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि विश्राम ने शराब के नशे में गोली चलाई, जिससे श्रीराम घायल हो गया।
घायल श्रीराम को कठूमर से जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं।