{"_id":"68e5f2fd2b5fccabfe08b25f","slug":"video-a-grand-procession-was-taken-out-on-maharishi-valmiki-birth-anniversary-in-haldwani-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haldwani: महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haldwani: महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा
महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के मौके पर हल्द्वानी शहर में शोभायात्रा निकली। मंगलवार शाम लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में नासिक ढोल के साथ महर्षि वाल्मीकि के अलावा काली के तीन अखाड़े, राम दरबार और खाटू श्याम की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। तिकोनिया में जाकर शोभायात्रा का प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, मेयर गजराज बिष्ट की मौजूदगी में शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा सिंधी चौराहा, नैनीताल रोड, राजपुरा, कैनाल रोड, कुलयाल पुरा, डिग्री कॉलेज होते हुए देर शाम वाल्मीकि पार्क तिकोनिया पहुंची। यहां सभी को प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान बैंड के बीच गणेश जी की प्रतिमा, राधा कृष्ण, शिव शंकर की बरात के अलावा संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की झांकी भी निकली। इस मौके पर वाल्मीकि पंचायत सभा के सरपंच अमरदीप वाल्मीकि, राम अवतार राजौर, पूर्व दायित्वधारी अजय राजौर, राहत मसी, आशु, अशोक चौधरी, रवि, योगेश राजौर, प्रशांत आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति काठगोदाम की ओर से वाल्मीकि मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नारीमन, शीशमहल से होकर वाल्मीकि मंदिर काठगोदाम में जाकर समाप्त हुई। इसमें सर्व प्रथम वाल्मीकि जी की झांकी निकली। उसके बाद राधे-कृष्ण, काली का अखाड़ा, शंकर अघोरी, राम दरबार, नरसिंह भगवान और राम परिवार की झांकी ने सभी का मन मोहा। अध्यक्ष जतिन कुमार के अलावा उपाध्यक्ष शनि राज, उपकोषाध्यक्ष ऋषभ कुमार, सचिव मनीष कुमार, उपसचिव अनुराग भारती समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।