आलीराजपुर जिले के उमराली पुलिस चौकी के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोहर जाटव का शुक्रवार को पुलिस चौकी पर घूस लेते हुए एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में प्रधान आरक्षक मनोहर जाटव एक युवक से रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं।
आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते तत्काल मनोहर जाटव को निलंबित कर दिया है और उन्हें चौकी उमराली से हटाकर रक्षित केंद्र आलीराजपुर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण की प्राथमिक जांच के आदेश आलीराजपुर एसडीओपी अश्विनीकुमार को दिए हैं।
यह भी पढ़ें- खौफनाक खून का खुलासा: महिला को प्रेमी ने किसी और के साथ देखा, हत्या से पहले बेलन से पीटा और गुप्तांग जलाया
जानकारी के अनुसार, फरियादी ने प्रधान आरक्षक को एक 20 वर्षीय युवक के गुमशुदा होने पर एफआईआर दर्ज कराई थी। लड़का दो-तीन दिन बाद घर वापस आ गया। परिजन इसकी सूचना देने के लिए चौकी पर गए। एफआईआर बंद करने के एवज में आरक्षक ने 5 हजार रुपये की मांग की थी। यही पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।