Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Residents of Phagwara are being troubled by piles of garbage, and have warned the municipal corporation of a protest.
{"_id":"693bda2fa9166bf887077592","slug":"video-residents-of-phagwara-are-being-troubled-by-piles-of-garbage-and-have-warned-the-municipal-corporation-of-a-protest-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा में कूड़े के ढेर से लोग हो रहे परेशान, निगम को दी संघर्ष की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा में कूड़े के ढेर से लोग हो रहे परेशान, निगम को दी संघर्ष की चेतावनी
फगवाड़ा के मेहली गेट क्षेत्र में मंदिर अरोड़ियां तालाब व श्री कृष्ण गऊशाला के निकट लगे कूड़े के ढेर से परेशान लोगों ने नगर निगम प्रशासन से इस कूड़े को वहां से हटाने की मांग की है। शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रेस सचिव कमल सरोज के नेतृत्व में लोग उक्त स्थान पर इकट्ठा हुए तथा मौके का जायजा लिया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमल सरोज ने कहा कि जिस जगह यह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, उसके बिल्कुल साथ में श्री कृष्ण गऊशाला है, बिल्कुल सामने मंदिर है तथा कुछ ही कदमों की दूरी पर गुरुद्वारा साहिब है। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन का इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं है तथा यह कूड़े का ढेर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि कूड़े का ढेर अब सड़क पर भी फैलने लगा है जिससे वहां से गुजरने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि यहां से कूड़े को हटाने का प्रबंध किया जाए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी निगम के अधिकारियों को यहां से कूड़ा हटाने की मांग की जा चुकी है लेकिन निगम अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द यहां से कूड़ा नहीं हटाया गया तो लोगों को साथ लेकर संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी निगम प्रशासन की होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।