स्कूली बच्चों को शराब पिलाने वाला मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी किया तो वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ने शिक्षक की शिकायत नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) में की है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में लू का असर, 44 डिग्री पहुंचा दिन का पारा, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल की दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स सात नाबालिग बच्चों को कप में शराब पिलाते दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के पास पहुंचा तो उन्होंने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच करने के निर्देश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने जिले के छह विकासखंडों में वायरल वीडियो की पुष्टि कराई। जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स लाल नवीन प्रताप सिंह है जो बड़वारा विकासखंड के बरही संकुल अंतर्गत ग्राम खिरहनी प्राथमिक शाला में शिक्षक पद पर पदस्थ है। इसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
आठ साल की बच्ची से उसके घर में दुष्कर्म, युवक ने तलघर में बंद किया, बेटी की चीखें सुनकर पहुंची मां
वहीं, वायरल वीडियो को लेकर कटनी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स और एसपी कटनी को आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध करने को लेकर शिकायती पत्र लिखा है। दिव्यांशु ने कहा कि यह घोर निंदनीय घटना है, जिसने शिक्षक जगत को शर्मसार किया है। जिला प्रशासन ने शिक्षक को सस्पेंड करने की दिखावटी कार्रवाई की है, जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने शिक्षक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर, शिक्षक पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।