खंडवा जिले में लव जिहाद के एक आरोपी के घर पर मोहन सरकार का बुलडोजर चला है, जिसमें अतिक्रमण कर बनाये गए दो आरोपियों के मकान तबाह कर दिए गए हैं। इस पूरी कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के।साथ ही स्थानीय नगर परिषद और राजस्व का अमला भी मौजूद रहा।
दरअसल खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र में गुरुवार को नगर परिषद और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार यह मकान आरोपी अरबाज शाह का है, जिस पर एक हिन्दू युवती के उत्पीड़न का गंभीर आरोप है। इस मामले को लेकर पूर्व में हरसूद थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी बन चुकी थी और युवती के परिजनों एवं हिन्दू संगठनों सहित युवती के समाजजनों द्वारा भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
पढे़ं: 'चच्चे के 30 बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के चार क्यों नहीं?', सनातन एकता पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?
वहीं इस कार्रवाई पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि संबंधित मकान शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। इस मामले में युवती के परिजन ने अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर हरसूद एसडीएम के द्वारा जांच में आरोप सही पाए गए थे। जिसके बाद नियमानुसार मकान मालिक को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तय समय-सीमा में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई से पहले घर में रखा सामान सुरक्षित रूप से हटाकर अन्य स्थान पर रखवाया गया था। बता दें कि, मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं आरोपी के परिजनों ने इस कदम को अनुचित बताया और कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोई कठोर निर्णय लिया जाना चाहिए था । हालांकि इस पर जिला प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है ।