{"_id":"66ce89e3d33d54d46400b0af","slug":"jewellery-worth-rs-30-lakh-recovered-from-the-cunning-criminals-who-stole-goods-worth-lakhs-from-a-jewellery-shop-five-of-the-nine-accused-are-still-absconding-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2043448-2024-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों से 30 लाख के गहने बरामद, पांच आरोपी अब भी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले बदमाशों से 30 लाख के गहने बरामद, पांच आरोपी अब भी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 28 Aug 2024 09:12 AM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्रामीण कस्बे में स्थित ज्वैलरी दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को 48 घंटों के भीतर बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चुराए गए 30 लाख के जेवरात भी बरामद किए हैं। पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव में स्थित दो ज्वेलरी दुकानों पर दो दिन पहले ही देर रात चोरों ने शटर उचकाकर अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों की चोरी की थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी हुई थीं। जिला पुलिस ने शाजापुर पुलिस की मदद से चोरों का सुराग लगाकर छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
बोरगांव कस्बे की ज्वेलरी की दो दुकानों में चोरी करने वाले कुल 9 आरोपी वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए थे। इसके आधार पर खंडवा पुलिस ने प्रदेश भर के पुलिस एक्सपर्ट्स से चोरी से जुड़ी जानकारी साझा की थी। शाजापुर पुलिस ने इन आरोपियों का सुराग मिलने पर खंडवा पुलिस को उनकी लोकेशन दी। इसके बाद पुलिस ने नर्मदा नगर क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल, आरोपियों के पास से पुलिस ने 24 किलो चांदी और 120 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। बाकी आरोपियों की खोजबीन जारी है, और पकड़े गए आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे और भी जानकारी मिलने की संभावना है।
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि बोरगांव कस्बे में दो आभूषण व्यापारियों के यहां सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी। घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, और सभी आला अधिकारी पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी जानकारी प्रदेश भर के पुलिस एक्सपर्ट्स के साथ साझा की गई थी। खंडवा जिले से अलग-अलग टीमें बनाकर रतलाम, उज्जैन, और गुना जिलों में भेजी गई थीं। शाजापुर पुलिस से सूचना मिली कि चार आरोपी एक टोयोटा कार में खंडवा या इंदौर की ओर जाते हुए देखे गए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह नर्मदा नगर के पास उन्हें गाड़ी सहित बड़ी मात्रा में जेवरात के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में से दो जाहिद और फरहान गुना जिले के रहने वाले हैं, जबकि संदीप और नरेंद्र पारदी धरनावद के रहने वाले हैं। एसपी रॉय ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने और भी कई जगहों पर वारदात करने की बात कबूल की है। फिलहाल, उनके कब्जे से लगभग 24 किलो चांदी और सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। खंडवा और शाजापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए इंदौर के आईजी ने इस पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।