मध्यप्रदेश के खरगोन शहर के डाबरिया रोड पर दिनदहाड़े एक जिनिंग कर्मचारी के साथ लाखों रुपये की लूट का बड़ा मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार जिनिंग कर्मचारी बैंक से 30 लाख रुपए निकालने गया था। जहां से उसे आधी रकम शाम को देने का कहा गया। इसके बाद वह अकेले ही 15 लाख रुपए लेकर बाइक से वापस जिनिंग की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में जिनिंग से महज कुछ ही दूरी पर खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारी के सर पर लट्ठ से वार कर उसे गम्भीर घायल कर दिया, और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इधर मामले की जानकारी मिलते ही शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की है, वहीं घायल कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया है।
खरगोन शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले डाबरिया रोड़ स्थित मेसर्स रुचि कॉटन जिनिंग के एक बुजुर्ग कर्मचारी के साथ 15 लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कर्मचारी बैंक से रुपए लेकर जिनिंग की ओर वापस लौट रहा था, इसी दौरान नकाबपोश दो बाइक सवारों ने उसके सिर पर लट्ठ से जोरदार वारकर उसे घायल कर दिया, जिसके बाद इस लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इधर अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल कर्मचारी प्रकाश महाजन ने बताया कि हमलावर दो की संख्या में थे। इन्होंने पहले तो उनकी बाइक के सामने खुद की बाइक अड़ाने के बाद लट्ठ से अचानक उनके सिर पर वार कर दिया। इस दौरान वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही रुपयों से भरा बैग लेकर वे लोग भाग निकले। हालांकि एक हमलावर का उन्होंने चेहरा देख लिया है, जिसे वे पहचान भी सकते हैं।
अकेला देख सिर में लठ मार हुई लूट की घटना
घटना को लेकर रुचि जिनिंग के संचालक प्रकाश महाजन ने बताया कि उनका कर्मचारी प्रकाश सालकराम रोज की तरह ही बैंक से 30 लाख रुपए का पेमेंट लेने गया था। जहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 15 लाख रुपए दिए गए, और बाकी 15 लाख 4 बजे बाद देने का बोला था। जिस पर उनका कर्मचारी 15 लाख रुपए लेकर वापस आ रहा था। इस बीच शांति उद्योग के पास जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर, उसे दो लोगों ने रोककर सिर में लट्ठ मारा और उससे थैली छीनकर ले गए। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता है, और उसके साथ दूसरा कर्मचारी भी होता है। लेकिन प्रकाश आज अकेला गया था। उन लुटेरों के हमले में उस कर्मचारी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और हमने इसकी पुलिस में रिपोर्ट भी कर दी है।