{"_id":"677a9dc249b281191009ef7a","slug":"mentally-deranged-neighbour-killed-another-person-by-attacking-him-with-an-axe-over-a-wall-of-the-house-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2490287-2025-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: दीवार को लेकर पड़ोसियों में विवाद, मानसिक विक्षिप्त पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: दीवार को लेकर पड़ोसियों में विवाद, मानसिक विक्षिप्त पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 05 Jan 2025 09:44 PM IST
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी बहुलता वाले ग्रामीण अंचल में रविवार को हुए एक मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार खालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हालांकि जानकारी मिलते ही खालवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। जिसके कुछ ही देर बाद आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है। इधर, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है, ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से कमजोर भी बताया जा रहा है हालांकि फिलहाल खालवा पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
खंडवा जिले के ग्राम गोलखेड़ा में रविवार को एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली है, जिसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार के निशान पाए गए हैं। इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने उसी के एक पड़ोसी को हिरासत में भी लिया है। वहीं खालवा पुलिस के मुताबिक, मर्डर की सूचना मिलने पर खालवा थाने और रोशनी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जहां शव की पहचान मानसिंग उर्फ मंसू पिता कुंवर सिंग गोंड (39) के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए गए थे, और उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के ही पड़ोसी मोहन सिंग पिता पंचम धुर्वे (40) को हिरासत में लिया है।
इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले मामूली बात पर मानसिंग का मोहन के साथ कुछ विवाद हुआ था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मृतक के शव को खालवा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। इधर खालवा थाना प्रभारी जगदीश सिंधिया के अनुसार प्रारंभिक जांच में एक ही सामज के दोनों पड़ोसियों के बीच घर की दीवार को लेकर पुराने विवाद का होना सामने आया है तो वहीं ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।