{"_id":"67c99980ce7401ac5f083fcc","slug":"purchase-of-dollar-gram-started-in-khargones-cotton-market-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2697283-2025-03-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone News: कपास मंडी में शुरू हुई डॉलर चने की खरीद, मुहूर्त में बंपर आवक के बीच पहुंचे 800 वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: कपास मंडी में शुरू हुई डॉलर चने की खरीद, मुहूर्त में बंपर आवक के बीच पहुंचे 800 वाहन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 06 Mar 2025 07:37 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की ए ग्रेड श्रेणी में आने वाली आनन्द नगर कपास मंडी में गुरुवार से डॉलर चने की खरीदी का श्रीगणेश हुआ। बंपर आवक के साथ पहली बार खरगोन मंडी में शुरू हुई चना खरीदी का मुहूर्त पूजन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर भव्या मित्तल ने किया, जिसके बाद पहले वाहन का चना 10 हजार 121 रुपये बोली लगाकर खरीदी की शुरुआत की गई। यहां रमनगांव से आए कृषक के पहले वाहन की उपज मुहूर्त दाम पर खरीदी की गई। इस दौरान जिला मुख्यालय पर ही चना की खरीदी के साथ-साथ मुहूर्त में ही अच्छे दाम मिलने से किसान भी उत्साही नजर आए।
मुहूर्त में पहुंचे विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने बताया कि अब तक जिले के किसान धामनोद ओर इंदौर मंडी में डॉलर चने की बिक्री के लिए जाते थे। लंबे समय से मुख्यालय पर ही डॉलर चना खरीदी की मांग की जा रही थी, जिस पर मंडी और जिला प्रशासन से चर्चा कर आनन्द नगर मंडी का खरीदी के लिए चयन किया गया है। यहां पहले ही दिन करीब 800 वाहनों से बम्पर चने की आवक हुई है। आगामी दिनों में डॉलर चने की आवक बढ़ने के साथ ही यहां अच्छे दाम भी मिलने की उम्मीद है। वहीं, जिला कलेक्टर भाव्या मित्तल ने कहा कि यह किसानों के हित मे अच्छी पहल है। यहां के किसानों को अब दूसरे जिलों में अपनी उपज बेचने जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वहीं, मंडी में खरीदी के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी और किसान मौजूद रहे।
भाड़ा बचेगा और अच्छा दाम मिलेगा
इधर, मंडी के शुभारंभ अवसर पर अपने चने की बिक्री करने रमनगांव से आए किसान धीरेंद्र शेर सिंह ने बताया कि उनकी पहली गाड़ी 10 हजार एक सौ इक्कीस रुपये के भाव से बिकी है। जो की ठीक भाव है और किसानों के हित में अच्छा है। हम पहले बाहर की मंडियों में जाकर अपनी उपज बेचते थे। जहां जाने में हमें भाड़ा भी अधिक लगता था और वहां कालाबाजारी भी हमारे साथ होती थी। वहां हमें फसल का कम दाम भी मिलता था। लेकिन अब यही चना मंडी चालू होने से हमारा भाड़ा भी बचेगा और हमें दाम भी अच्छा मिलेगा।
पहले ही दिन पहुंचे 800 से अधिक उपज के वाहन
वहीं, मंडी प्रांगण में डालर चने की खरीदी के शुभारंभ पर पहुंची जिला कलेक्टर भाव्या मित्तल ने बताया कि कपास मंडी के प्रांगण में आज पहली बार डालर चने की खरीदी की गई है। इसको लेकर यहां के सभी व्यापारियों ने भी इच्छा जताई थी और सभी इसको लेकर साथ आए थे। किसानों के लिए तो यह एक अच्छी पहल है। अपेक्षा है कि अब आसपास के क्षेत्र से भी डॉलर चना खरगोन की मंडी में आएगा।
भविष्य में इस मंडी से लगे एरिया को बढ़ाने की प्लानिंग भी की जा रही है, जिससे अभी जो कपास मंडी में चने की खरीदी कराई जा रही है, उसके अलग से शेड यहां बनाए जाएं, जिससे यहां की व्यवस्थाओं को और सुगम किया जा सके। आज पहले ही दिन 800 से अधिक किसान अपनी उपज लेकर आए हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि आज ही सभी की खरीदी हो जाए। आज पहले ही दिन मिले रिस्पांस को देखकर भविष्य में और भी अधिक बेहतर रिस्पांस मिलने की उम्मीद की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।