{"_id":"6785d4f3fc55ac17d902ad26","slug":"these-days-there-is-a-huge-crowd-of-devotees-in-omkareshwar-pilgrimage-city-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2519184-2025-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: ओम्कारेश्वर तीर्थनगरी में इन दिनों उमड़ रही भक्तों की भीड़, सुगम दर्शन और सही पार्किंग बनी बड़ी समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: ओम्कारेश्वर तीर्थनगरी में इन दिनों उमड़ रही भक्तों की भीड़, सुगम दर्शन और सही पार्किंग बनी बड़ी समस्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Tue, 14 Jan 2025 09:29 AM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों आस्थावानों की भीड़ रोजाना ही बढ़ती जा रही है। इन दिनों ओंकारेश्वर में हजारों भक्त प्रतिदिन आ रहे हैं। रविवार को भी जहां एक लाख से अधिक भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे थे, तो वहीं सोमवार देर रात तक भी ओंकारेश्वर में करीब एक लाख से अधिक भक्त ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान भक्तों को सुलभ दर्शन कराने की जिम्मेदारी मंदिर ट्रस्ट की है, जो फिलहाल वह संभाल नहीं पा रहा है। यहां रोजाना अव्यवस्थाओं के कारण कई बार विवाद भी हो रहे हैं। यहां तक कि वाहन खड़े करने की जगह भी भक्तों को ठीक से नहीं मिल पा रही है। यहां पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है, और दूरदराज से हजारों छोटे बड़े वाहन प्रतिदिन ओंकारेश्वर पंहुच रहे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ पर्व, और संक्रांति के प्रथम शाही स्नान का पुण्य लाभ लेने हेतु कई भक्त जाने वाले हैं। इनमें मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे सैकड़ों वाहन एवं पैदल परिक्रमावासी भी हैं। वहीं तीनधाम तीर्थ यात्रा कर रहे भक्त भी इसमे शामिल हैं। इधर ओंकारेश्वर में भी पांच श्रीमद् भागवत कथाएं चल रही हैं। वहीं उज्जैन से आने वाले भक्त भी बढ़े हैं। बता दें कि सक्रांति का पर्व भी 13, 14 व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस दौरान भी अच्छी खासी भीड़ रहती है। हालांकि खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति को, ओंकारेश्वर आने वाले भक्तों की सुविधाओं के लिए, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
भक्तों की सुगमता के लिए यह व्यवस्था है जरूरी
मंदिर में सभी भक्तों को अच्छे से सुलभ दर्शन करवाए जाएं। यहां पूजा सामग्री बाहर से ली जाए, और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था रखी जाए। साथ ही प्रोटोकॉल वाले भक्तों की लाइन अलग से हो, और इनकी भी पूरी जांच कर प्रवेश करवाया जाना चाहिए। वहीं निकासी मार्ग से प्रवेश पर प्रतिबंध रहना चाहिए, और इस दौरान किसी भी प्रकार की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सभी सेवक भी अनुशासन में अपनी ड्यूटी दें, और भक्तों को गुमराह न करें। पंडितगण भी दर्शन व्यवस्था में सहयोग करें, क्योंकि आने वाले भक्त हमारे मेहमान हैं, जिससे वे एक अच्छी भावना लेकर यहां से वापस जाएं।
अखिल भारत ब्राह्मण समाज ने की यह मांग
इसके साथ ही मंदिर में पंडिताई करने वाले पुराने बहीखाते वाले तीर्थ पंडे एवं वैदिक पंडितों का फॉर्मूला लागू कर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाना चाहिए, जो कि मंदिर में पूजा जल अभिषेक करवाएं। उनकी ही सहमति से सहयोगी का नाम दें, जिनका भी रजिस्ट्रेशन हो। उनकी आय के लिए भी मंदिर ट्रस्ट को विचार कर नियम बनाए जाने चाहिए जिससे पंडितों का मान सम्मान बना रहे और उनको रोजगार मिले। यह मांग अखिल भारत ब्राह्मण समाज के प्रदेश पुजारी पुरोहित तीर्थ इकाई के अध्यक्ष पंडित जयप्रकाश पुरोहित ने कलेक्टर, एसडीएम एवं ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट से की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि मंदिर ट्रस्ट में चल रही धांधली की जांच कर इस पर भी अंकुश लगाया जाए।
मंदिर परिसर में पारदर्शिता करें लागू
मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी पर पूरे गर्भगृह को दिखाया जाना चाहिए। वहीं वेबसाइट के अनुसार सभी दान मंदिर ट्रस्ट के खाते में ही आना चाहिए और समय-समय पर इसकी जांच होनी चाहिए। 4 बजे वाले शृंगार में चल रही धांधली की जांच कर लिप्त लोगो को खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। इसके लिए अनेक कीमती सामग्री भी कुरियर पार्सल से आती हैं, जोकि ट्रस्ट में न आते हुए कुछ व्यक्ति विशेष के पास जाने के आरोप भी लगते रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।