शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला शहर की बृज विहार कॉलोनी से सामने आया है, जहां स्कूल बैग लेकर जा रही एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वीडियो में दिखा बच्ची का डर
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्ची कुत्तों के डर से धीरे-धीरे निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
एनजीओ और नगर पालिका में फंसी समस्या
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर नगर पालिका में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं निकला है। लोगों का सवाल है कि जब बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तक सुरक्षित नहीं हैं, तो नगर पालिका आखिर कब इस गंभीर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई करेगी। इस मामले में नगर पालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि जब भी आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की जाती है, तो कुछ एनजीओ शिकायत दर्ज करा देते हैं, जिसके कारण प्रशासन की अपनी सीमाएं और मजबूरियां हैं।
शहर में लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमले
पिछले कुछ वर्षों में शहर में कुत्तों के हमलों से दो बालिकाओं की मौत हो चुकी है। मांगरुल रोड स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में लगभग दो साल पहले झोपड़ी में सो रही एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कुछ महीने पहले संजय नगर क्षेत्र में भी कुत्तों के हमले में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:
प्यार या पागलपन! युवक ने शादी के लिए टावर पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा
कुत्तों की नसबंदी अभियान जारी
नगर पालिका वर्तमान में आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान चला रही है। इसके तहत कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जाती है और बाद में उन्हें वापस छोड़ा जाता है। हालांकि सामाजिक संगठनों का आरोप है कि जिन स्थानों से कुत्तों को पकड़ा जाता है, उन्हें वहीं छोड़ने के बजाय अन्य क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है। नई जगह से परिचित न होने के कारण कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं और इसी वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।