मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के हाल इन दिनों बेहाल हो चुके हैं। यहां छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की जगह जिम्मेदार भृत्य के काम करा रहे हैं। हाल ही में शहडोल जिले के बुढ़ार विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से बाल श्रम कराए जाने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कक्षा में जाने से पहले हर दिन पानी भरकर रखने का फरमान सुनाया है। स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों के आदेश का पालन कर रहे हैं और हर दिन विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी हैंडपंप से भारी भरकम पानी की बाल्टी में पानी भरकर ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में भृत्य नहीं है इसलिए विद्यार्थियों से काम कराया जा रहा है।
Read More: MP News: सरकारी स्कूलों में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, कहीं पानी ढो रहे, तो कहीं बर्तन धो रहा देश का भविष्य
बुरहानपुर के ग्राम बसाड़ रोड पर स्थित बीटी मिल बुरहानपुर टैक्स्टाइल कपड़ा फैक्ट्री में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे अचानक आग लग गई, जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में उस समय करीब दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। किसी तरह मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते लाखों का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए नेपानगर, शाहपुर और बुरहानपुर नगर निगम से आधा दर्जन से अधिक अग्निशमन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Read More: बुरहानपुर: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 24 से ज्यादा मजदूरों ने भागकर बचाई जान, लाखों के नुकसान की आशंका
छतरपुर शहर में बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई। मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संकट मोचन मार्ग हाउसिंग बोर्ड इलाके के नजदीक का है, यहां सुबह करीब नौ बजे के आसपास बिजली के खंबे और ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया। घटना और मामले को देखते हुए लोगों ने नगरपालिका और फायर बिग्रेड को कॉल किया, लेकिन वहां से कोई नहीं आया। हालांकि आग पर कुछ देर बाद स्वतः काबू पा लिया गया। आगजनी की इस घटना में कोई हताहत और जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल विभागीय अधिकारी कर्मचारी जांच कर रहे हैं।
Read More: Chhatarpur Fire: छतरपुर में बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर में लगी आग, दहशत से इलाके में मचा हड़कंप
ग्वालियर के रिहायशी इलाके में सोमवार रात एक तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार रात शहर के सिकंदर कंपू कुशवाहा मार्केट के पीछे रिहायशी इलाके में एक तेंदुआ घूमते नजर आया है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ घूमते हुए साफ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग को तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि तेंदुए को देखकर गली के कुत्ते भौंकने लगे, जिसके बाद कुछ लोगों ने छत पर चढ़कर तेंदुए को देखा। हालांकि वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सत्यता की पुष्टि के लिए टीम भेजी है, अगर वीडियो सही होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
Read More: ग्वालियर: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, दहशत से घर में छिपे लोग, सीसीटीवी में कैद हुआ मूवमेंट
शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क को जल्द ही प्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व होने का तमगा मिलने वाला है, लेकिन पार्क में टाइगर की बसाहट के पहले ही यहां वन्यजीवों की सुरक्षा में सेंध लगाई जा रही है। हाल ही में माधव नेशनल पार्क के पिछोर रेंज क्षेत्र की डोंगा बीट के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला है। तेंदुए के शव को ग्रामीणों ने देखा और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वन कर्मियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। वनकर्मियों का कहना है कि मृत तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए की मौत का पता लग सकेगा। हालांकि जानकार तेंदुए की मौत का कारण फंदे में फंसने की बात कह रहे हैं।
Read More: माधव नेशनल पार्क: पिछोर रेंज में मृत तेंदुआ मिला, बाघों को बसाने से पहले ही वन्य जीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
दमोह जिले में एक बंदर ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया। बंदर एक पान की दुकान में घुस गया और बीड़ी, सिगरेट और गुटखा के पाउच दांतों से फाड़-फाड़कर यहां वहां फेंकने लगा, कुछ देर के बाद बंदर को कतरी का स्वाद अच्छा लगा तो वह पैकेट फाड़कर कतरी खाने लगा। डर के मारे दुकान संचालक ने बंदर को नहीं भगाया लेकिन बंदर ने कुछ ही देर में उसका काफी नुकसान कर दिया, बाद में बंदर एक पैथोलॉजी लैब में घुसा और वहां भी पैकेट फाड़कर फेंकने लगा, इसके बाद बंदर ने एक मेडिकल शॉप में जाकर लोगों को परेशान किया, काफी देर बाद बंदर किसी तरह पेड़ पर वापस गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Read More: MP News: दमोह में बंदर का उत्पात, पान की दुकान में पसंद आई कतरी तो पैकेट फाड़ के खाई, अस्पताल में भी मचाया उधम