साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भानपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी आर.सी. दांगी के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर अपराध और जालसाजी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार, पांच मोबाइल फोन, चेकबुक और कई एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक सुनील सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान के झुंझुनूं क्षेत्र के तीन युवक स्विफ्ट कार से क्षेत्र में घूमकर लोगों को रुपये का लालच देकर उनके बैंक खाते, चेकबुक और एटीएम कार्ड किराये पर लेने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद स्विफ्ट कार (आरजे 18 टीए 4591) को रोका गया।
तलाशी में आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पैन कार्ड, मोबाइल फोन तथा मोबाइल गैलरी व व्हाट्सएप में संदिग्ध चैट और स्क्रीनशॉट मिले। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खातों की पूरी जानकारी प्राप्त करते थे और अन्य साथियों की मदद से खातों में बिना खाताधारकों की जानकारी के बड़ी मात्रा में लेन-देन करते थे। इसके बदले आरोपी मार्जिन के रूप में राशि लेकर अवैध लाभ कमाते थे। संबंधित बैंकों से जानकारी लेने पर खातों में बड़े ट्रांजेक्शन की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें- सागर को मिली सौगातें: सीएम मोहन ने खुरई से दी खुशखबरी, 1000 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 314, 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों योगेश पिता विद्याधर जाट, उम्र 24 वर्ष, निवासी विरोल, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनूं, कुलदीप पिता प्रमोद जाट, उम्र 20 वर्ष, निवासी आजाड़ी कला, थाना सदर, जिला झुंझुनूं, भावेश पिता सोहनलाल सेन, उम्र 19 वर्ष, निवासी विद्यासर, थाना बलारा, जिला सीकर को न्यायालय में पेश किया। अन्य फरार आरोपियों और संबंधित खाताधारकों की तलाश जारी है। भानपुरा थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि तीनों आरोपी राजस्थान के है ये लोगों के बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर उनमें लाखों रुपये का अवैध रूप से लेनदेन करते थे। अभी तक 8 से 10 लाख रुपये के लेनदेन की जानकारी सामने आई है मामले में जांच जारी है।