मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को टीकमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 129.37 करोड़ रुपये लागत के आवासीय भू-खंडों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण किया। इसके साथ ही सीएम ने टीकमगढ़ में भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में 255 करोड़ रुपये अधिक लागत की 'बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना' का शिलान्यास भी किया। इस दौरान सीएमचौहान ने महिला सरपंच प्रतिनिधियों को कलश सौंपे। सीएम ने टीकमगढ़वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में पंचायतों में शिविर लगा कर योजनाओं का लाभ प्रदान करने का काम किया। टीकमगढ़ जिले में 1 लाख 52 हजार आवेदन मिले, जिसमें से 1 लाख 44 हजार आवेदन स्वीकृत हुए हैं। घर बनाने के लिए जितनी जमीन चाहिए उतनी जमीन हम हितग्राहियों को प्रदान करेंगे। जहां शासकीय जमीन होगी वहां शासकीय जमीन देंगे और जहां नहीं होगी वहां खरीदकर प्लॉट देंगे। इन प्लॉट्स पर मकान निर्माण करवाने का महाअभियान भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत हर गरीब का पक्का मकान बनेगा, कोई घास-फूस की झोपड़ी में नहीं रहेगा। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के साथ मैदान में बैठ कर चर्चा की और उनके घरों से लाए गए भोजन को उनके साथ बैठ कर ग्रहण किया।
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिले कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छतरपुर में सिवियर कोल्ड डे समेत 24 जिलों में ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल के बाद अब छमाही परीक्षा के समय में भी बदलाव कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में छतरपुर में सीवियर कोल्ड डे यानी आरेंज अलर्ट में रखा गया है। इसके अलावा कोल्ड डे यानी येलो अलर्ट में भोपाल, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खण्डवा, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां को रखा गया।
Read More: कड़ाके की ठंड से दो दिन राहत के आसार नहीं, 24 जिलों में येलो अलर्ट, परीक्षाओं का समय बदला
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आठ चीते आने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाने की तैयारी जोर शोर से जारी है। दक्षिण अफ्रीका में साढ़े तीन महीने से 12 चीते क्वॉरेंटाइन हैं, जिन्हें जल्द ही भारत लाया जाना है। वहीं, कूनो नेशनल पार्क दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए क्वॉरेंटाइन बाड़े तैयार कर रहा है। अब तक आठ क्वॉरेंटाइन एनक्लोजर तैयार किए जा चुके हैं। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने की तैयारियां उच्च लेवल पर चल रही है। 12 चीतों के लिए क्वॉरेंटाइन बाड़े तैयार किए जा रहे हैं।
Read More: दक्षिण अफ्रीका से इसी महीने आएंगे 12 चीते, कूनो अभ्यारण में बढ़ेगा कुनबा
गुना जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के रानी खेजड़ा गांव के पास NH-46 हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Read More: गुना में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, महिला समेत तीन की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला टमाटर की पैदावार के लिए देशभर में जाना जाता है। लेकिन इन दिनों टमाटर की फसल उगाने वाले किसान रो रहे हैं। शिवपुरी में टमाटर एक रुपये किलो की दर से बिक रहा है। हजारों रुपये की लागत से टमाटर की पैदावार करने वालों किसानों को टमाटर की कीमतें गिरने की वजह से खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। टमाटर बेचने के बाद किसानों का मेहनताना तक नहीं निकल पा रहा है।
Read More: सुन लो सरकार! 'हम टमाटर एक रुपये किलो बेचने को मजबूर हैं, शिवपुरी में एक सॉस फैक्ट्री लगवाई जाए'