मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। घने कोहरे की वजह से आवाजाही प्रभावित हो रही है। भोपाल समेत ज्यादातर जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। वहीं, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कक्षा आठ तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित हो गई है। मौसम विभाग ने रीवा, सागर, भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह नीमच, मंदसौर और नर्मदापुरम जिलों में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। सागर और छतरपुर जिलों में कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More: कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित, कड़ाके की ठंड, कई जिलों में स्कूलों की वक्त बदला, मुरैना में छुट्टी
मध्यप्रदेश के बैतूल में सोमवार की रात एक क्षेत्र में नाबालिग लड़की से रेप की घटना के बाद तनाव भड़क गया। नाबालिग के साथ दुराचार के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। तनाव इतना बढ़ा कि आरोपी के घर के सामने खड़ी उसकी कार में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसे तत्काल बुझाया गया। क्षेत्र में तनाव पैदा होने और उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। इस दौरान कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।
Read More: बैतूल में नाबालिग से रेप, उपद्रवियों ने आरोपी की कार जलाई, क्षेत्र में तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात
छतरपुर में सोमवार रात एक भीषण हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक भीमकुंड से लौट रहे थे , इसी दौरान वह बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेलवार के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सुबह पीएम के बाद तीनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे में भूपेंद्र सिंह (30 साल),सुरेंद्र साहू (20 साल), अंकुल नामदेव की मौत हुई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
Read More: छतरपुर में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन युवकों ने मौके पर तोड़ा दम
उज्जैन शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र के बागपुरा में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां सोमवार को अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग लड़कियों को राजस्थान के कोटा से ढूंढ लिया है। दोनों नाबालिग बच्चियां भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त हैं, वे सोमवार को घर से वृंदावन धाम जाने की बात कह कर निकली थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों को वृंदावन जाने वाली एक ट्रेन में सवार होते देखा और रेलवे पुलिस की मदद से उन्हें राजस्थान में उतार लिया, दोनों नाबालिग बच्चियों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Read More: उज्जैन से गायब नाबालिग लड़कियां राजस्थान में मिली, घर से वृदांवन दर्शन करने निकली थीं
बड़वानी जिले के पूर्व वनमंडल के धनौरा ग्राम में बीते कई दिनों से एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में दहशत फैला रहा था। वन विभाग के अमले ने सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया। तेंदुए को खंडवा के जंगलों में छोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ था। शनिवार रात को गांव से कुछ दूरी पर इसे देखा गया था, जहां इसने अवारा कुत्ते को अपना शिकार बनाया था।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है। 31 जनवरी तक के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का समय बदला गया है। अब सुबह की सफारी 15 मिनट देरी से और शाम की सफारी 15 मिनट बाद तक चलेगी। सफारी सूर्योदय और सूर्यास्त तक होती है इसीलिए 15 मिनट का समय बढ़ाया और घटाया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोर जोन में मगधी, ताला और खितौली तीन गेट हैं, जिसमे 31 जनवरी तक सफारी के समय में परिवर्तन हुआ है। सफारी में सुबह की सफारी 6:45 बजे से 11:30 बजे तक होगी। शाम सफारी 3 बजे से 5:45 तक चलेगी। नाइट सफारी शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रहेगी।
Read More: सफारी के समय में परिवर्तन, सुबह 15 मिनट देरी से होगी शुरू, 31 जनवरी तक के लिए बदलाव
मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आम जनमानस से लेकर पशु और जीव जंतु भी कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। मंदिरों में विराजमान भगवान को भी ठंड लग रही है। हाल ही में भक्तों ने उमरिया जिले के पाली में विराजमान मां बिरासिनी को सर्दी से बचाने के लिए शॉल ओढ़ाया है। मां बिरासिनी शक्तिपीठ के पुजारी गोपाल पंडा का कहना है कि जिस प्रकार हम इंसानों को ठंड लगती है उसी प्रकार माता रानी को भी ठंड लगती है, जिसके लिए हम उन्हें शाम के वक्त साल उढा देते हैं। ताकि मां बिरासिनी को ठंड से बचाया जा सके। यह कोई आज का रीति रिवाज नहीं है बल्कि यह वर्षों से चली आ रही एक परंपरा है। जिसका हम पालन करते हैं और लगातार मां को शाम के वक्त साल ओढ़ाई जाती है ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके।
Read More: मां बिरासिनी को सर्दी से बचाने भक्तों ने ओढ़ाया शॉल, सदियों से जारी है अनोखी परंपरा