नर्मदापुरम जिले के इटारसी में रहने वाले आरिफ खान चिश्ती ने वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की एक रील को देखकर अपनी किडनी उन्हें देने के लिए एक पत्र लिखा है।मुस्लिम व्यक्ति ने नर्मदापुरम कलेक्टर एवं वृंदावन प्रेमानंद महाराज के आश्रम किडनी देने के लिए पत्र भेजा है।
बता दें कि मुस्लिम व्यक्ति प्रेमानंद महाराज के एक वीडियो से प्रभावित हुआ था, जिसमें महाराज मुस्लिम ख्वाजा बाबा के विषय में बता रहे हैं। किडनी देने की पेशकश करने वाले आरिफ खान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मैंने एक रील देखी थी जिसमें वृंदावन के महाराज प्रेमानंद जी हमारे ख्वाजा के विषय में जानकारी दे रहे थे। मुझे लगा कि यह महाराज दूसरे सेक्टर से आते हैं और हमारे ख्वाजा के विषय में बड़े अच्छे से बता रहे हैं। फिर मैं इन महाराज जी की और भी रील देखीं। इसके बाद मुझे लगा कि आरिफ खान चिश्ती जिंदा रहे ना रहे लेकिन जो महाराज जी हिंदुस्तान को जोड़ने की बात कर रहे हैं उन्हें जिंदा रहना चाहिए। इसके बाद मैंने यह फैसला लिया कि उन महाराज जी को मैं अपनी किडनी दूंगा। मुझे उनके वीडियो ने इतना प्रभावित किया कि मैंने नर्मदापुरम कलेक्टर और वृंदावन के महाराज प्रेमानंद के आश्रम में किडनी देने के लिए पत्र भी भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- गजब हो गया!: स्पीड ब्रेकर से ऐसा उछला वाहन कि शव भी खांसने लगा, झटके से लौट आए प्राण, हैरान कर देगा मामला
उनकी बातों से में इतना प्रेरित हुआ कि में महाराज जी को किडनी देने के लिए तैयार हूं। क्योंकि हिंदुस्तान में जो नफरत भरा माहौल चल रहा है उसको देखते हुए महाराज जी का रहना बहुत जरूरी है। प्रेमानंद महाराज द्वारा हमारे ख्वाजा के बारे में बोला जा रहा है, वह बहुत कम सुनने को मिलता है। मैेंने उनके बहुत सारे वीडियो देखे और सुने हैं। इसके कारण मेरी अंदर की भावना उनको किडनी देने के लिअ हुई। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वह अगर मेरी किडनी स्वीकार करें।
Next Article
Followed