गणेशोत्सव के दौरान नीमच जिले के मनासा में अश्लीलता की हदें पार करने वाला वीडियो सामने आया है। धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में युवतियों से अश्लील नृत्य करवाए गए। मंगलवार को फिल्मी गानों पर आपत्तिजनक ड्रेस में युवतियों द्वारा डांस किए जाने का वीडियो सामने आने पर आयोजकों ने माफी मांगी है।
नीमच जिले के मनासा शहर में जन जागृति युवा मंडल द्वारा रामपुरा नाके पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। 31 अगस्त की रात पंडाल के पास एक मंच बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाया गया और "आज की रात मजा हुस्न का लीजिए" सहित कई गानों पर देर रात तक अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए गए।
ये भी पढ़ें:
तीन पीढ़ी से फैक्टरी में बन रहे थे अवैध हथियार, पिता जेल गया तो बेटे ने संभाली कमान, कई राज्यों में सप्लाई
आश्चर्य की बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं करवाई। हालांकि, तीसरे दिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। हिंदूवादी संगठनों ने भी इस पर आपत्ति जताई। विरोध तेज होने पर आयोजक दिनेश राठौर और लाला राठौर ने माफी मांगी और माफी का वीडियो जारी किया। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी का कहना है कि अभी तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है, शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
जज से बात करना चाहते थे MLA पाठक, उन्होंने खुद को केस से हटाया, चीफ जस्टिस के पास भेजी याचिका