Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi family became alert due to the barking of the female dog when they looked back they saw that the mountain was falling
{"_id":"68b6c3d52b28abd4b20cfc41","slug":"video-mandi-family-became-alert-due-to-the-barking-of-the-female-dog-when-they-looked-back-they-saw-that-the-mountain-was-falling-2025-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: कुतिया के भौंकने से सचेत हुआ परिवार, पीछे जाकर देखा तो गिर रहा था पहाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: कुतिया के भौंकने से सचेत हुआ परिवार, पीछे जाकर देखा तो गिर रहा था पहाड़
मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल के स्याठी गांव में पालतू कुतिया ने भौंक-भौंक कर अपने मालिक को जगाया और इस कारण यह परिवार और गांव के अन्य लोग भीषण प्राकृतिक आपदा से बच पाए थे। यह घटनाक्रम 30 जून की रात को हुआ था। अब कुछ ऐसा ही मामला मंडी शहर के पड्डल वार्ड में भी सामने आया है। यहां पर लैंडस्लाइड के समय से ही दो कुतिया भौंक-भौंक कर लोगों को सचेत कर रही हैं। पड्डल वार्ड निवासी योगेश राणा ने बताया कि उनके घर के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है जिस कारण काफी ज्यादा खतरा बना हुआ है। सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे उनकी पालतू कुतिया और मोहल्ले में घूमने वाली एक अन्य कुतिया ने लगातार भौंकना शुरू कर दिया। इसके बाद वे घर से बाहर निकले और छत पर जाकर देखा तो पाया कि पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो रहा है। इसके बाद इन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को घरों से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे। योगेश के अनुसार घर के पीछे लैंडस्लाइड पिछले कुछ दिनों से जारी है और यह दोनों कुतिया बार-बार भौंक कर हमें सचेत कर रही हैं। सोमवार रात को भी यह लगातार भौंकती रही और हमें सचेत किया। इन्हें पहले से किसी भी आपदा का अहसास हो जाता है और इनके कारण ही हम अभी तक सुरक्षित हैं। योगेश ने बताया कि उनकी पालतू कुतिया का नाम मौली जबकि गली में रहने वाली दूसरी कुतिया का नाम किट्टू रखा है। लोग गली के कुत्तों से परहेज करते हैं जबकि यही हमें सुरक्षित रख रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।