मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी के जन्मदिन का जश्न थाने को होटल में तब्दील कर मनाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में धुत होकर "पीले पीले ओ मोरे राजा, पीले पीले ओ मोर जानू" जैसे गानों पर ठुमके लगाए। इस फूहड़ता भरे आयोजन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक साइन कृष्ण थोटा ने तत्काल प्रभाव से संबंधित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ़ को सौंपी है।
युवक कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले को लेकर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस खुद इस तरह की हरकतें कर रही है, जिससे आम नागरिकों का विश्वास डगमगा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार शराबबंदी की बात कर रही है और दूसरी ओर उन्हीं के पुलिसकर्मी शराब के नशे में इस तरह के कृत्य कर रहे हैं।
पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह के जन्मदिन पर थाने में ही पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डीजे लगाकर डांस किया और शराब का सेवन किया। इस जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वर्दी पहने पुलिसकर्मी मस्ती में झूमते दिख रहे हैं।
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाने में जन्मदिन पार्टी करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीओपी अजयगढ़ पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
थाने में डिस्को: दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए होटल बन गया थाना।- फोटो : credit
थाने में डिस्को: दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए होटल बन गया थाना।- फोटो : credit
थाने में डिस्को: दरोगा जी की जन्मदिन पार्टी के लिए होटल बन गया थाना।- फोटो : credit