{"_id":"67c4070dbf8f5705f10f9a53","slug":"video-ruckus-at-azamgarh-wedding-ceremony-drunkards-beat-up-dj-operator-police-reached-the-spot","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ शादी समारोह में हंगामा, शराबियों ने डीजे संचालक से की मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ शादी समारोह में हंगामा, शराबियों ने डीजे संचालक से की मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस
नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के समीप मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार की रात डीजे चला रहे युवक की शराबियों से मारपीट हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला में कटरा मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी थी। कार्यक्रम के दौरान लोग बारातियों के आवाभगत में जुटे थे। तभी कुछ बाराती नशे में धुत होकर पहुंचे उन्होंने डीजे पर गाना बजा रहे युवक को अपनी पसंद का गाना बजाने के लिए कहा। डीजे संचालक ने जब गाना बजाने में आनाकानी करने लगा तो उक्त नशे में धुत युवक आपे से बाहर हो गए। इसके बाद डीजे संचालक और शराबियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट होते देख धर्मशाला के अंदर मौजूद लोगों ने धर्मशाला के मुख्य गेट को बंद कर दिया। किसी ने घटना की सूचना 112 नंबर और नगर कोतवाली को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो धर्मशाला के मुख्य गेट को अंदर से खोला गया और अंदर मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं इस संबंध में पुलिस कुछ बोलने से इंकार कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।