मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के कामकाज पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पुलिस ठीक तरीके से काम नहीं कर रही है।
कमलनाथ ने पुलिस वालों को भी फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को अपनी वर्दी की इज्जत करनी चाहिए। सबसे पहले पुलिस वाले अपनी वर्दी की इज्जत करें। उन्होंने संबोधन में स्थानीय थाना इंचार्ज के कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि टीआई कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा। आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। यह मैं टीआई को कहता हूं। कुछ होते हैं, बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं, बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। यह टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है। दुख भी होता है, गुस्सा भी आता है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है। जनता को सुरक्षित रखने के लिए है। अगर यह किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता का हित देखते हुए काम करने चाहिए। पूर्व सांसद नकुल नाथ ने भी डबल इंजन की सरकार पर तंज कसा और कहा कि यह बात करते हैं डबल इंजन और ट्रिपल इंजन सरकार की। रोजगार मिलेगा, विकास होगा, खुशहाली आएगी और किसानों की आय दोगुनी होगी। लेकिन, यह सब कुछ दिखावे के लिए है। यह सरकार दिखावे की है, जिसमें न तेल है और न पेट्रोल।