राजगढ़ जिले के कड़ियां सांसी गांव में श्रीराम कथा के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा भी शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को सुधारने की प्रेरणा दी और न सुधरने वालों को सख्त चेतावनी दी।
एसपी मिश्रा ने कहा कि समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए अवैध कार्यों में लिप्त लोगों का बहिष्कार करें और पुलिस को सूचना देकर उन्हें जेल भिजवाने में सहयोग करें। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर किसी भी व्यक्ति को पुलिस को सूचना देने के कारण धमकी दी जाती है, तो वह अंतिम पंचायत में ही इसका निपटारा करेंगे।
हनुमानजी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हनुमानजी भी पुलिस की तरह रावण को समझाने गए थे, लेकिन जब रावण नहीं माना, तो लंका जल गई। इसी तरह, प्रशासन की भूमिका भी जनता को सही राह पर लाने की है, लेकिन यदि लोग नहीं सुधरते, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि 1 मार्च से पहले के सभी मामलों की कानूनी प्रक्रिया पारदर्शी होगी, लेकिन 1 मार्च के बाद किसी भी फर्जी मामले में निर्दोष व्यक्ति का नाम नहीं जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की तस्वीरें अखबारों में गलत कारणों से नहीं, बल्कि सफलता की कहानियों के लिए आनी चाहिए।
एसपी मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि कोई अपराधी मुखबिरी के नाम पर निर्दोष व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है, तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि वह खुद ऐसे अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार नहीं कर सके, तो अपना नाम बदल लेंगे। उनका उद्देश्य अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना है, और इसके लिए वे कड़ी कार्रवाई करने को तैयार हैं।